ब्रूसेल्स, 19 मार्च, पेरिस हमले में वांछित सालेह अब्देसलाम को बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेरिस हमले का पहला संदिग्ध जिंदा पकड़ा गया है। श्री मिशेल ने इसे लोकतंत्र की लड़ाई का एक महत्वपूर्ण परिणाम बताते हुये कहा कि इस कामयाबी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेल्जियम तथा फ्रांसीसी नेताओं को बधाई दी है।
अब्देसलाम की गिरफ्तारी पर बेल्जियम के एक मंत्री ने ट्वीट कर कहा ''हमने उसे पकड़ लिया।'' तीन दिन पहले हुए मुठभेड़ के बाद मिले एक पास्पोर्ट और उंगलियों के निशान के आधार पर अभियान चलाकर अब्देसलाम को एक अस्पताल से जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें