नयी दिल्ली 15 मार्च , जमीन जायदाद एवं मकानों की खरीद फरोख्त के नियमन तथा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के मकसद से पेश भू संपदा (विनियमन और विकास) विधेयक 2016 को आज संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में पारित इस विधेयक को आज लोकसभा ने भी सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हस्ताक्षर करने के साथ ही यह कानून का स्वरूप ले लेगा।
लोकसभा में इस विधेयक पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण होगा और अचल संपत्ति के कारोबार को विश्वसनीयता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से अचल संपत्ति कारोबार में तेजी आएगी। लोग अधिक से अधिक घर खरीदेंगे तथा वर्ष 2022 तक सबको आवास देने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें