मुंबई, 15 मार्च, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की गिरफ्तारी पर आज कहा कि यह बदले की राजनीति का मामला नहीं है। श्री फडनवीस ने आज विधानसभा में कहा, “हम घाेटाले के मामलों में किसी तरह की कोई मदद नहीं करेंगे। अगर राज्य में भ्रष्टाचार है तो प्रवर्तन निदेशालय को चुप क्यों रहना चाहिए। घोटालेबाजों को सजा मिलेगी।” उन्होंने कहा कि श्री भुजबल को प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक अनिल गोटे ने कहा, “मैं खुश हूं कि छगन भुजबल को गिरफ्तार कर लिया गया।
जब मैं तेलगी मामले में फंसा था तो उस समय राकांपा कार्यकर्ताओं ने मेरे घर के सामने कमीज उतारकर और नाचकर खुशी मनाई थी। अब मेरे कार्यकर्ताओं के खुशी मनाने का समय है।” इस बीच श्री भुजबल की गिरफ्तारी के खिलाफ नासिक में राकांपा और समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई जगह रास्ता रोको प्रदर्शन किया। उन्होंने कई जगहों पर बंद का भी आह्वान किया। राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सदन घोटाला मामला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद कल श्री भुजबल को गिरफ्तार कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें