भारी मात्रा में नशीला पाउडर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली। शनिवार की देर रात मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पाउडर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम मुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तहा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इसी बीच जीआरपी के जवानों ने जंक्शन के पूर्वी आउटर में तीन संदिग्ध युवकों को देखा जो पुलिस को देख भागने लगे। जीआरपी के जवानों ने तीनों का पीछा कर उन्हे पकड़ लिया तथा उनकी तलाशी ली। तलासी में तीनों के पास से करीव 385 ग्राम नशीला पाउडर, 5500 रुपया नगद बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की वे जी0आर0पी0 इलाहाबाद, बक्सर, आरा, जौनपुर, साहगंज वाराणसी, मुगलशराय, चुनार, वाराणसी सिटी तक चोरी व लूट का अपराध करते है और कभी-कभी वे दिल्ली से बिहार तक चलकर चोरी व लूट का अपराध को अंजाम देते है। मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की तीनों अभियुक्तों की पहचान 1. महेश डोम, निवासी कालि महाल, मुगलशराय 2. संतोष डोम, निवासी सरेशर, थाना अलीनगर, चन्दौली तथा 3. दानिश खा, निवासी दिलदार नगर, गाजीपुर के रूप में हुआ है। बताया की तीनों अभियुक्त आउटर पर गाड़ी पर चड़कर यात्रियों का मोबाईल फोन व महिला का पर्स चुरा, छीन लेते है। कहा अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
कोटेदारों की मनमानी से आजिज़ आकार महिलाओं ने किया प्रदर्शन
चंदौली। जनपद के पड़ाव क्षेत्र में कोटेदारो की मनमानी से आजिज आकार रविवार को आक्रोशित महिलाओं तथा ग्रामीणों ने जलीलपुर चौकी पहुँचकर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी राणा यादव के समझाने के बाद मामला शांत हो पाया। बताया जाता है कि कटेसर गांव में वर्षों से दो कोटाधारक जोहरा बेगम व महदेयी के नाम से है। प्रदर्शन के दौरान गांमिणो ने आरोप लगाया कि सरकारी रेट से जयादा गेहूं, चावल, चीनी तथा मिट्टी के तेल में ज्यादा रेट लिया जा रहा है। वहीं पैसा न देने पर कोटेदार मारपीट करने पर उतारु हो जातें है। रविवार को भी जब ग्रामीणों के साथ ऐसा हुआ तो महिलाएं भड़क उठीं और तत्काल दर्जनों की सख्या में जलीलपुर पुलिस चौकी पर पहुँची और कोटेदार के खिलाफ नारे बाजी करने लगीं। जलीलपुर चैकी प्रभारी राणा यादव नें महिलाओं को किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इस बाबत चौकी प्रभारी राणा यादव ने कोटेदारो को हिदायत देते हुए कहा कि सामानों के रेट बोड की सुची अपने दुकानों के सामने लगाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। सूत्रों की माने तो केवल कटेसर गांव का ही नहीं बल्कि क्षेत्र के कई गांवों का ऐसा ही मामला हमेशा प्रकाश में आता रहता है।
मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने के मुहिम मे अब बच्चे भी शामिल
चंदौली। मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम करने के लिए रविवार को स्कूल के बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने चंदौली के भाजपा सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय पर पूर्व प्रधान मंत्री की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले शास्त्री न्यास समिति ने लाल बहादुर शास्त्री के जन्मस्थली से पुरे नगर जनजागरण रैली निकाली जिसमे स्कूली बच्चों के साथ नगर के समाजसेवी लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों और समिति के लोगो ने लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली से लेकर पुरे नगर में भ्रमण करते मुगलसराय जंक्सन पहुचे। इस दौरान लोगों का कहना था की मुगलसराय जंक्शन से कुछ ही दुरी पर देश के द्वितीय प्रधानमंत्री की जन्मस्थली है लेकिन अबतक न तो उस जन्मस्थली का विकास किया गया न ही मुगलसराय का नाम लाल बहादुर शास्त्री स्टेशन रखा गया। न्यास के संयोजक कृष्णा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी संसद ने चुनाव के समय स्टेशन का लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखे जाने बात कही थी और लेकिन आज वो उपेक्षा कर राजनीति कर रहे है। वही संरक्षक भागवत नारायण चैरसिया भी महापुरुष के साथ हो रहे उपेक्षात्मक रवैये पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। जन्म स्थली पर चहुओर गदंगी और जर्जर बाउंड्रीवाल की तरफ पीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सिर्फ उनके चाहने से सफाई नही हो सकती जब तक वे अपने मंत्रियो व् सांसदों पर नकेल नही कसते इसी तरह भ्रष्टाचार,गन्दगी व् अपमान होता रहेगा। कहा मुगलसराय की जनता देश के लाल की दुर्दशा बर्दाश्त नही करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें