मुम्बई 17 मार्च मुम्बई की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को आज 31 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मनीलाॅड्रिंग से जुड़े मामले की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उसने श्री भुजबल को सात और दिन तक ईडी की हिरासत में भेजने की अपील की थी।
बाद में श्री भुजबल के वकील ने अपने मुुवक्किल के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया जिसके कारण उन्हें सुनवाई के बाद नियमित जांच के लिए जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री भुजबल को ईडी ने लगभग 11 घंटे की पूछताछ के बाद गत सोमवार रात गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें