नयी दिल्ली 17 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसीलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी को ‘भारत माता की जय’ बोलने से इंकार करने के कारण देशद्रोही करार दिया।
संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने आज यहाँ आयोजित इंडिया टूडे कान्क्लेव में कहा, “कोई भी व्यक्ति जो ‘भारत माता की जय’ बोलने से इंकार करता है, हमारे लिए देशद्रोही है।” उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों ने श्री ओवैसी के रुख पर आपत्ति जताया है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद पर पूछे जानेपर श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वहाँ भारत विरोधी भावनाएँ व्यक्त की जा रही थी। उन्होंने कहा कि चाहे वे विश्वविद्यालय के छात्र हों या बाहरी हों, यदि भारत के टूकड़े होने से संबंधित नारेबाजी करते हैं तो वे हमारे लिए देशद्रोही हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें