
चीनी सैनिकों के एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का मामला सामने आया है। पिछले दिनों लद्दाख सेक्टर में चीनी पीएलए के सैनिक भारतीय क्षेत्र में साढ़े पांच किमी तक अंदर पानगोंग झील तक घुस आए। इस कारण दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच तनातनी पैदा हो गई।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह घटना आठ मार्च की है। एक कर्नल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पीएलए के 11 सैनिक पानगोंग झील के करीब सिरजाप-1 क्षेत्र के फिंगर-8 में काल्पनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर आ गए।
सूत्रों ने बताया कि चीन सैनिक चार वाहनों में सवार थे और वे भारत के थाकुंग बोर्डर पोस्ट को पार कर 5.5 किमी भीतर भारतीय क्षेत्र में आए थे। इनमें दो हल्के, एक मध्यम और एक भारी वाहन थे। सूत्रों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक पेट्रोल टीम ने तुरंत इन चीनी सैनिकों को देख लिया और उन्हें रोक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें