झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 12 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च)

निःशुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर लगा

jhabua news
पारा---जिला आयुष विभाग ने गुरुवार को पारा मे पंचायत भवन परिसर मे आयुर्वेद द्वारा सर्व रोग निदान का निःशुल्क उपचार  शिविर लगाया।जिसमे बडी संख्या मे ग्रामीणो ने उपचार करवा कर शिविर का लाभ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पचांयत भवन परिसर मे जिला आयुष अधिकारी डाॅ रमेश भायल के मार्ग दर्शन मे आयुर्वेद द्वारा निःशुल्क सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 171 रोगीयो का उपचार डाॅ पार्वती रावत व डाॅ अरविन्द पंवार द्वारा किया गया। रोगोपचार शिविर मे बेनेटिक डावर,अंगुरबाला गेहलोत,हिम्मत सिह सोलकी,बापुसिह डामोर,रेवती परते का सहयोग सराहनीय रहा ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पारा के सदस्य सहीत अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

होली भगोरीया को लेकर हुई शांती समिति की बेठक 

jhabua news
पारा---शुक्रवार को पारा नगर की पुलिस चोकी पर आगामी त्योहार होली व भगोरीया उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांती समिति की बेठक का आयोजन किया गया। बेठक मे पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एस आर परिहार, टीअीई अनिल सिह, नायब तहसीलदार किरण गेहलोत ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।एसडीओपी श्री परिहार ने होली व भगोरीया पर्व शांती के साथ मनाने की अपील की व कहा की किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटीत न हो। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा की क्षेत्र मे कही भी खुलले आम रुप से जगह जगह पर ताडी व शराब बेचने दी नही जाऐगी। कोई भी आदमी कीसी भी प्रकार का कोई हथियार तलवार फालिया घारीया  आदी लेकर भगोरीया मे नही आवे न ही लडाई झगडा आदी भी करे गांव के झगडे गांव मे ही बिना किसी लेन देन के निपटाए।झुले चकरी चार बजे ही बंद करदी जाएगी। कीसी भी प्रकार की अवेघ गोट वसुली की शीकायत नही अना चाहीए वर्ना पुलीस सख्त कारवाही करेगी। नायब तहसीलदार किरण गेहलोत ने कहा की आप सब जन प्रतिनिधियो कि जिम्मेदारी हे की कही पर भी बाल विवाह नहो 18 वर्ष से कम उम्र के लडकी व 21 वर्ष से कम उम्र के लडके की शादी बाल विवाह मे आती हे। गाव के सभी तडवी पंच सरपंच की जवाबदारी हे की उनके गांव मे बाल विवाह न हो अगर हुआ व पकडे गए तो जेल व जुर्माना दोना हो सकता हे। इसी बिच शासन कि योजना लाडो अभीयान व महिला एवं बाल विकास के विधि अधिकारी अरविन्दसिह ने भी बाल विवाह से होने वाले दुश परिणाम बातए व कहा की बाल विवाह अपने बच्चो व विवाह देश के साथ अपराध हे इसलिए बाल विवाह न करे। इस अवसर पर चोकी प्रभारी बी आर बघेल प्रघान आरक्षक रुपसिह भुरीया,जितेन्द्र सांखला, प्रत्रकार अमृतलाल जेन,अनिल श्रीवस्तव,शेलेन्द्र राठोर अकिंत चोहान पंकज भण्डारी सहीत क्षेत्र के जन प्रतिनिधि पंच, सरपंच, तडवी, जनपद सदस्य नगर सुरक्षा समिति व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

थांदला लिमडी मार्ग की 7 दिवस में मरम्मत करवाये
  • नेशनल हाईवे के अधिकारी द्वारा गलत जानकारी दिये जाने पर नोटिस जारी
  • सड़क निर्माण एजेन्सियों की कलेक्टर कोर्ट में लगी पेशी

झाबुआ---प्रबंधक आई.वी.आर.सी.एल प्रा.लि.कंम्पनी गडवाडी देवझिरी तहसील व जिला झाबुआ इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण कत्र्ता एवं मेसर्स मेवाडा मेकडम प्रा.लि. महात्मा गांधी मार्ग महू जिला इन्दौर, अनास नदी से मेघनगर नाका झाबुआ उत्कृष्ट सडक निर्माणकत्र्ता के द्वारा झाबुआ क्षैत्रान्तर्गत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। काफी लबें समय से कार्य चल रहा है। तथा लंबे समय से सड़क अपूर्ण होने से आमजनको अत्यधिक पेरशानियों का सामना करना पड रहा है। बडे बडे गड़ढे होने से आये दिन वाहन दुर्घटना के कारण लोग हताहत हो रहे। इसके चलते निर्माण एजेंसी एवं अनावेदकगणों को आहुत किया जाकर कलेक्टर कोर्ट में जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने समक्ष में 27 फरवरी को सुन कर सुधार कार्य कर पुनः 11 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया था। आदेशानुसार आज पुनः सड़क निर्माण एजेन्सीयों की कलेक्टर कोर्ट में पेशी लगाकर फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में प्रबंधक आई वी आर सी एल द्वारा कलेक्टर कोर्ट में गलत जानकारी प्रस्तुत करने के कारण जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया है। एवं एम पी आरडीसी को थांदला लिमडी मार्ग की मरम्मत 7 दिवस में करने के लिये आदेशित किया। प्रकरण में आगामी तिथी 17 मार्च 2016 सुनवाई के लिए नियत की गई है। अनावेदगण एवं निर्माण एजेंसीयो को नियत तिथी पर उपस्थित होकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया।

नसबंदी आॅपरेशन फेल होने पर कालू को 30 हजार रूपये भुगतान करे
  • चैपाल में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम समोई एवं कुशलपुरा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चैपाल मे सभी ग्रामीणो को यह संकल्प दिलाया कि ना तो वे स्वयं खुले में शौच जायेगे और ना ही दूसरो को जाने देगे।

सी.एम कन्यादान योजना में विवाह करने पर आवास शौचालय एवं कपिल धारा कूप भी दिया जाएगा
ग्राम चैपाल में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने ग्रामीणो को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये। जो युवक-युवती कन्यादान योजना में विवाह करेगे उनकों योजना में 25 हजार का सामान, 75 हजार का आवास 12 हजार का शौचालय एवं एक कपिल धारा कूप का लाभ देगे। यदि निःशक्तजन आपस में विवाह करते है तो एक लाख रूपये और देगे। निःशक्तजन यदि अंतर्जातीय विवाह करते है, तो उन्हें दो लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाए।

गा्रम पंचायत सचिव समोई सुरेन्द्र खराडी की विभागीय जांच होगी
गा्रम पंचायत सचिव समोई सुरेन्द्र खराडी की विभागीय जांच होगी गा्रम पंचायत सचिव समोई संुरेन्द्र खराडी द्वारा मनरेगा के कार्यो में वित्तीय आनियमितता की शिकायत चैपाल में गा्रमीणो द्वारा की गई। गा्रमीणों की शिकायत पर सचिव की विभागीय जांच कर सेवा समाप्त करने के लिए सीईओ जनपद श्री रघुवंशी को निर्देश दिये गये।     

अंशु को मिलेगे 2 हजार रू. प्रतिमाह
चैपाल में गा्रमीणों ने बताया कि अंशु के माता-पिता दोनों नही है उसके दादाजी द्वारा उसका पालन - पोषण किया जा रहा । प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बालिका को दो हजार रूपये प्रतिमाह स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये । बालिका को 18 वर्ष की उम्र तक यह राशि मिलेगी । अनफिट आंगन बाडी कार्यकर्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया । शौचालय निर्माण नही करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्र्ता ए.एन.एम.सेल्समेन, शिक्षक ,इन्यादि के घर सभी शासकीय सेवको  के घर शौचालय निर्माण होना अनिवार्य है । शोैेचालय निर्माण नही करने पर इस माह के वेतन का आहरण नही होगा । समोई मे शौचायल निर्माण कार्य करने के बाद फोटो सहित जानकारी दिये जाने के बाद भी 12 हजार का भुगतान नही करने की शिकायत गा्रमीण ने की। बीसी को 3 दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिये यदि भुगतान नही होगा तो बीसी के वेतन से संबन्धित को भुगतान किया जाएगा । कानजी नाना को कपिल धारा कूप पर सिंचाई के लिए मोटर पम्प स्वीकृत करने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया । खुले में शौच जाने वालो पर लगेगा 500 रू.जुर्माना जिनके घर पर शौचालय नही है उनके तत्काल शौचालय  निर्माण करवाने के निर्देश दिये । गा्रम कुशलपुरा में नेमा की सभी संताने लडकी होने तथा उनका विवाह हो जाने पर नेमा को 500 रू. पेंशन दी जाएगी । गा्रम कुशलपुरा के तालाब का गहरीकरण जन भागीदारी से करवाने के निर्देश सरपंच को दिये। आई टीडीपी से बने सामुदायिक कुए का मलबा हटवाने के निर्देश दिये । ग्रामीणो ने ग्राम कुशलपुरा में तालाब बनवाने की मांग की। ग्राम कुशलपुरा में निस्तार तालाब बनवाने के लिए ई.ई.आरईएस को निर्देशित किया। । गा्रम बूचाडुंगरी तालाब से पाइप लाइन डालकर गांव में पानी लाने के लिए तीन दिवस में कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश ई.ई.पीएचई को दिये । नसबंदी आॅपरेशन फेल होने पर कालू भूरू निसार फलिया कुशलपुरा को 30 हजार रूपये राशि स्वीकृत करने तथा संबंधित डाॅक्टर पर कार्यवाही करने के निर्देश बीएमओ को दिये। चैपाल में उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीणो को निःशुल्क सब्जी बीज कीट का वितरण भी कलेक्टर द्वारा करवाया गया। चैपाल में एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, एसडीएम श्री अली, सीईओ जनपद श्री रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बंधक बनाकर किया बलात्कार  

झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि आरोपी राकेश पिता भारू भूरिया, राहुल पिता माधु भूरिया, बाबु पिता अनुपा, मुकेश पिता भारू भूरिया निवासीगण बडी गोला के मो0सा0 पर आये व अपहर्ता उर्मिला को राकेश की औरत बनाने के लिये ग्राम बडी गोला कालीदेवी ले गये, आरोपी राकेश ने बंधक बनाकर रखा व फरि0 की इच्छा के विरूद्व जबरन बलात्कार किया, बाद फरि0 छूट कर भाग कर अपने घर आई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 84/16, धारा 343,363,376(2),(एन), 34 7/8 लै0अप0संर0अधि0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी के घर शव रखकर किया लाग लगाने का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  थाना कालीदेवी के अपराध क्र0 37/2016, धारा 307 भादवि की विवेचना के लिए गांव साड पहुंचने पर घायल मोहन की अस्पताल में दौराने ईलाज मृृत्यु की सूचना मिली व वारीसान के लाश लाने पर आरोपीगणों गुडडु पिता तोलिया, गुडडु पिता नाना, टेटिया पिता तोलिया, राजमल पिता बाबु, दुबलिया पिता जलिया, काला पिता बसु, करण पिता नाथु, आरीफ पिता बाबु, दुला पिता अमरा, धनसिंग पिता वागजी, वागजी पिता मानसिंह व अन्य साथी निवासीगण साड ने एकमत होकर शव वाहन से लाश निकालकर अप0 क्र0 37/16 के आरोपिया रामाबाई पति मांगु के मकान पर दौडते हुए ले गये व मकान पर लाश को रखकर आग लगाने लगे बल के समझाने पर नहीं माने व पत्थरबाजी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई व आरोपीगण लाश को रख कर भाग गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 39/16, धारा 332,333,353,147 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीर पर कुल्हाडी मार कर किया हत्या का प्रयास 

झाबुआ--- फरियादि नुरजी पिता शंभु गणावा, उम्र 38 वर्ष निवासी सुठवाडिया ने बताया कि आरोपीगणों शांतु पिता नारजी गणावा, मुकेश पिता शांतु गणावा निवासीगण सुठवाडिया ने फरि0 को तु मेरे भाई वेशिया को शादी में क्यों ले कर गया था। कहकर अश्लील गालियां देकर आरोपी शांतु ने जान से मारने की नीयत से सिर में कुल्हाडी से मारकर चोंट पहुॅचाई व आरोपी मुकेश ने लकडी से मारकर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 80/16, धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

साक्ष्य छुपाने का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादि मंशाराम पिता कालिया निंगवाल, उम्र 40 वर्ष, सीएमओ नगरपालिका झाबुआ ने बताया कि आरोपी रमेश बारिया, सहायक ग्रेड-03, कर्मचारी नगर पालिका झाबुआ, जो स्थापना व आवक-जावक शाखा प्रभारी था, के द्वारा जांच नस्तियां तत्कालीन सीएमओ सीपी राय व भरत टांक के संबंध में जिलाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त हुई थी, वरिष्ठ अधिकारी व उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु चाही गई, जो उपलब्ध नहीं करवाई गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 161/16, धारा 408 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पेड से गीरने पर मोत

झाबुआ---  फरियादी बहादुर पिता मिहीया मेडा, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुरडिया ने बताया कि मृतक मिहिया पिता दीता मेंडा, उम्र 60 वर्ष, निवासी सुरडिया की पेड से गिरने पर आई चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 15/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त

झाबुआ---थाना कल्याणपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी कल्ला पिता खुनसिंह गरवाल, उम्र 35 वर्ष निवासी नारंदा के कब्जे से 48 क्वाटर देशी दुबारा शराब, कीमती 1540/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 50/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: