स्मृति ईरानी डिग्री मामला: कोर्ट ने ईसी और डीयू से रिकॉर्ड मांगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

स्मृति ईरानी डिग्री मामला: कोर्ट ने ईसी और डीयू से रिकॉर्ड मांगे


एक अदालत ने आज यहां चुनाव आयोग और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता के रिकार्ड के संबंध में दस्तावेज लाने का निर्देश दिया।स्मृति के खिलाफ चुनाव आयोग को हलफनामे में कथित रूप से झूठी सूचना देने के संबंध में एक शिकायत दायर हुई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने कहा कि अदालत के पिछले आदेश के अनुरूप, आयोग और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि आज सभी दस्तावेज लेकर नहीं आए और इस मामले में कुछ अतिरिक्त कागजातों की जरूरत है।

अदालत ने अब आगे की कार्यवाही के लिए तीन मई की तारीख तय की है और अधिकारियों से उस दिन सभी दस्तावेज लेकर आने को कहा। अदालत ने पिछले साल 20 नवंबर को शिकायतकर्ता का यह अनुरोध स्वीकार किया था कि ईसी और डीयू को स्मृति की शैक्षणिक योग्यता के रिकार्ड लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: