मुंबई, 16 मार्च, क्रिस गेल (नाबाद 100) के आतिशी शतक के दम पर पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को ट्वंटी-20 विश्वकप के सुपर-10 ग्रुप-एक मुकाबले में बुधवार को छह विकेट से परास्त कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। वानखेड़े स्टेडियम में जो रूट (48) समेत अन्य बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये छह विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल करते हुये चार विकेट खोकर 183 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच रहे गेल ने 48 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और 11 छक्के उड़ाये। उन्होंने मैदान में छक्कों की बरसात करते हुये सभी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गेल ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में छक्कों के अपने पुराने रिकार्ड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गये। इसके अलावा उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम के 91 छक्कों के ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया और अपने छक्कों की गिनती 98 पहुंचा दी।
183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका पारी की दूसरी ही गेंद पर लगा और ओपनर जॉनसन चार्ल्स शून्य के स्कोर पर डेविड विली का शिकार बन गये। इसके बाद गेल ने मार्लाेन सैमुअल्स (37) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन के साथ तीसरे विकेट के लिये 46 रन, ड्वेन ब्रावो (02) के साथ चौथे विकेट के लिये 10 रन और आंद्रे रसेल (नाबाद 16) के साथ पांचवे विकेट के लिये 70 रन की अविजित साझेदारी की। सैमुअल्स ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ आठ चौके लगाये जबकि रामदीन ने 14 गेंदों में एक चौका उड़ाया। रसेल 16 गेंदों में दो चौकों के सहारे 16 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम को अतिरिक्त के रूप में 16 रन मिले। इंग्लैंड की ओर से विली ने तीन ओवर में 33 रन देकर एक विकेट, रीस टोप्ले ने 2.1 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट, मोईन अली ने चार ओवर में 38 रन देकर एक विकेट तथा आदिल राशिद ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। इससे पहले जो रूट (48) समेत अन्य बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने छह विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेल के सामने उसके बल्लेबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके। रूट ने 36 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के उड़ाये। उन्होंने एलेक्स हेल्स (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।
जैसन रॉय और हेल्स ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिये 37 रन जोड़े। रॉय ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये और उन्हें आंद्रे रसेल ने सैमुअल बद्री के हाथों कैच कराया। इसके बाद रूट और हेल्स ने पारी को आगे बढ़ाया। हेल्स 26 गेंदों में चार चौकों के सहारे 28 रन बनाने के बाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुये। रूट ने जोस बटलर (30) के साथ तीसरे विकेट के लिये 22 रन जोड़े। बटलर ने शानदार अंदाज में 20 गेंदों में तीन छक्के उड़ाते हुये 30 रन का योगदान दिया। अली 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रनआउट हुये। कप्तान इयोन मोर्गन ने 14 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुये नाबाद 27 रन, बेन स्टोक्स ने सात गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन तथा मोईन अली ने दो गेंदों में एक छक्के की मदद से सात रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से रसेल ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट जबकि ब्रावो ने 41 रन देकर दो विकेट लिये। सुलेमान बेन को तीन ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हाथ लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें