धोनी को 2019 विश्वकप तक खेलना चाहिये : सहवाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 मार्च 2016

धोनी को 2019 विश्वकप तक खेलना चाहिये : सहवाग

dhoni-must-play-2019-world-cup-sahwag
नयी दिल्ली,07 मार्च, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में टीम इंडिया को एक बार फिर विश्व विजेता बनाने की ताकत है और उन्हें 2019 के विश्वकप तक खेलना चाहिये। सहवाग ने आजतक के ट्वंटी 20 विश्वकप को लेकर कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में सोमवार को कहा“ धोनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मेरा मानना है कि उन्हें 2019 के विश्वकप तक खेलते रहना चाहिये। वह एक ही तरह के फार्मेट में खेलते हैं और उनके पास अपनी फिटनेस को बनाये रखने का पूरा समय रहेगा। इसलिये मुझे लगता है कि वह तीन चार वर्ष और खेल सकते हैं।” अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग ने एक बार फिर धोनी के साथ अपने मतभेदों की बातों को सिरे से खारिज कर दिया और धोनी की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा“ धोनी और मेरे बीच किसी तरह का मतभेद नहीं था। यह सबकुछ लोगों के दिमाग की उपज थी और मीडिया यह दिखाता था कि हमारे बीच कोई दीवार है और हम दोनों दो अलग अलग रास्तों पर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा“ बात चाहे इंग्लैंड दौरे की हो या आस्ट्रेलिया दौरे की। हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था। यदि खटपट की बात होती तो टीमें में एक ही रहता चाहे वह फिर धोनी हो या सहवाग।” खुद को भारतीय टीम से बाहर किये जाने के मुद्दे पर सहवाग ने ईमानदारी से स्वीकारते हुये कहा“ कोई भी खिलाड़ी प्रदर्शन के दम पर टीम में रहता है। जब मुझे हटाया गया था तो मैं उस समय रन नहीं बना पा रहा था और चयनकर्ताओं को उस समय लगा होगा कि मुझे हटाकर किसी युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देना बेहतर होगा। मुझे हटाये जाने के पीछे यही एक वजह थी कि मैं लंबे समय से रन नहीं बना पा रहा था।” 

विश्वकप के लिये धोनी को किसी तरह की सलाह देने के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा“ यदि मैं ऐसे कोई सलाह दूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा। मुझे सलाह देनी होगी तो मैं धोनी से मिलकर देना चाहूंगा। लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में चार नंबर पर खेलें तो भारत के लिये बहुत अच्छा होगा। उनमें पारी को नियंत्रित करने की क्षमता है और वह साथी खिलाड़ियों के साथ पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और देश को ज्यादा मैच जीता सकते हैं और यह बात मैं अब नहीं 2015 से कहता आ रहा हूं।” ट्वंटी 20 विश्वकप में भारत की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताते हुये पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा“ हमने आस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, श्रीलंका को हराया अौर अब एशिया कप भी जीत लिया है। टीम की लय ताल बहुत अच्छी चल रही है और मुझे भारत के 99 फीसदी विश्वकप जीतने की संभावना नजर आती है।” उन्होंने कहा“ हम अपनी जमीन पर विश्वकप खेलेंगे। हमारे पास दो अच्छे स्पिनर हैं। कुछ पार्ट टाइमर गेंदबाज भी अच्छे हैं और अपनी जमीन पर खेलने में हमारी ताकत बढ़ जाती है। इसलिये मेरा 99 फीसदी मानना है कि भारत विश्वकप जीत सकता है।” दो बार के विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी सहवाग ने कहा“ भारत के ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं जबकि दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।” फाइनल की दो टीमों के लिये सहवाग ने कहा“ भारत और वेस्टइंडीज या भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्वकप का फाइनल हो सकता है। भारतीय टीम की जीत के लिये एक्स फैक्टर के बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने कहा कि शीर्ष तीन बल्लेबाज और स्पिनरों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।” सहवाग ने कहा“ विश्वकप जब भारत में शुरू हो जाएगा तो गर्मी बढ़ने लगी और पिचों से ज्यादा रन बनने लगेंगे। स्पिनरों की भूमिका हमारी पिचों पर ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगी और आफ स्पिनर हरभजन सिंह सरप्राइज पैकेज भी हो सकते हैं।”सहवाग ने कहा कि विश्वकप में हरभजन को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिल सकता है। 

भारत की उम्मीदों में युवराज सिंह की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुये सहवाग ने कहा“ युवी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी ताकत और कमजोरी को अच्छी तरह जानते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी धीमी पारी की लोगों ने आलोचना की लेकिन लोगों ने यह ध्यान नहीं दिया कि वह उस समय टीम जरूरत के हिसाब से खेल रहे थे क्योंकि उस समय सिर्फ रन बनाना नहीं बल्कि मैच जीतना अहम था।” सहवाग ने कहा“युवराज ने श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में दिखाया कि वह अब भी तेज गति से बल्लेबाजी कर सकते हैं और छक्के उड़ा सकते हैं। वह इतने अनुभवी बल्लेबाज हैं कि अपने खेल को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल सकते हैं।” टीम इंडिया में वापसी करने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज और अपने पूर्व दिल्ली साथी आशीष नेहरा की भी तारीफ करते हुये सहवाग ने कहा कि आमतौर पर जिस उम्र में तेज गेंदबाज संन्यास ले लेते हैं उस उम्र में नेहरा न केवल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि विकेट भी निकाल रहे हैं। नेहरा के आने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है और इसका फायदा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे युवा तेज गेंदबाजों को भी मिला है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी और उनके बीच के तालमेल को सराहते हुये पूर्व ओपनर ने कहा“ इस जोड़ी के बीच गजब का तालमेल है जो भारतीय उम्मीदों के लिये काफी निर्णायक साबित होगा। क्रिकेट में राइट और लेफ्ट का तालमेल हमेशा लाजवाब रहता है।” 

सहवाग ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सावधान किया कि उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा“ भारतीय खिलाड़ियों को यदि किसी बात से खतरा है तो वह फिटनेस और थकावट है। खिलाड़ियों को चोट से बचने की जरूरत है क्योंकि यदि अब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके स्थान पर आने वाले नये खिलाड़ी से टीम का संयोजन बिगड़ जाएगा। खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस के स्तर को लगातार ऊंचा रखना होगा ताकि यही टीम विश्वकप में खेलने उतरे।” पूर्व ओपनर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को भी सलाह दी कि वह सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और जहीर खान जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की परामर्शदाता के रूप में सेवाएं ले ताकि वह युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा कर सकें। उन्होंने कहा“ यदि पूर्व खिलाड़ियों में से किसी को ऐसा कहा जाता है तो कोई इंकार नहीं करेगा। यदि बीसीसीआई मुझे भी कोई जिम्मेदारी देता है तो मैं भी उसे निभाऊंगा।” 

कोई टिप्पणी नहीं: