बाबा महाकालेश्वर काे बंधेगा सेहरा, 44 घंटे तक खुला रहेगा दरबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 मार्च 2016

बाबा महाकालेश्वर काे बंधेगा सेहरा, 44 घंटे तक खुला रहेगा दरबार

makaleshwar-44-hours-open-in-shivratri
उज्जैन, 07 मार्च , मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं। मंदिर प्रबंधन समिति से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने किलेबंदी जैसे सुरक्षा व्यवस्था की है। मंदिर में दर्शनार्थियों को जल्द से जल्द दर्शन हो सकें, इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर प्रबंधन ने महाशिवरात्रि के मौके पर गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर मंगलवार तक प्रतिबंध लगा दिया है। 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मंदिर में आज तडके ढाई बजे भस्मार्ती के बाद से भक्तों के लिए भगवान के दर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया गया है, जो कल रात 11 बजे तक चलेगा। इस तरह मंदिर लगातार 44 घंटे तक खुला रहेगा। कल सुबह चार बजे भगवान महाकालेश्वर को सवा मन फूलों का सेहरा बंधेगा, जिसके चलते कल की भस्मार्ती दोपहर 12 बजे होगी। आज सुबह भगवान के दर्शनों के लिए कल रात से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होना शुरू हो गए थे। महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान महाकालेश्वर को करोडों रुपए के सोने-चांदी के जेवरों से सजाया जाता है। 

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर अतिविशिष्ट लोगों के लिए वीआईपी पास भी जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि दर्शन के लिए आने वाले वीआईपी लोगों के लिए दर्शन हेतु अलग से रास्ता बनाया गया है। 
शिवरात्रि के लिए मंदिर को आकर्षक विद्युत सजा से सजाया गया है। पर्व के पूर्व नौ दिनों तक मंदिर में शिव नवरात्रि मनाई जाती है, जिसमें भगवान को नौ दिनों तक आकर्षक रुप से सजाया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के लिए जिला कलेक्टर कवीन्द्र कियावत सहित कई अधिकारी कल देर रात तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे। सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण कार्यों के बाद दर्शनार्थियों के लिये नये प्रवेश एवं निर्गम बनाये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: