नयी दिल्ली, 09 मार्च, यमुना किनारे होने वाले विश्व संस्कृति महोत्सव को लेकर उठे विवाद को देखते हुये आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने राजनीतिक दलों से इस पर राजनीति नहीं करने तथा सभी से सहयोग करने की अपील की है। श्री श्री रविशंकर ने आज टि्वटर पर कहा कि यह महोत्सव सभी देशों, धर्मों, संस्कृति और विचारधाराओं को जोड़ने वाला है। इसे लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये। उन्होंने इसमें सभी के सहयोग की अपील करते हुये कहा कि आइये इससे जुड़िये।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव के आयोजन को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इस महोत्सव के लिये पुल बनाने में सेना का इस्तेमाल किये जाने पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति उठायी। शुक्रवार से शुरु होने वाले इस महोत्सव के आयोजन की राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में सुनवाई चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें