स्वस्ति नित्या बनीं इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

स्वस्ति नित्या बनीं इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज

swasti-nitya-best-dramebaj
बच्चों के अभिनय वाले प्रतिभा तलाश कार्यक्रम इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के दूसरे सीजन में स्वस्ति नित्या विजयी हुई हैं। इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को पूर्ण मनोरंजन करने वाली प्रतिभा माना। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्रॉफी के अलावा पांच लाख रुपए का चैक भी दिया गया। स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे संस्करण मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय चलेंगे।

‘ बिहार के भागलपुर से आईं 11 साल की स्वस्ति एक बेहतरीन परफॉर्मर का शानदार उदाहरण है, जो बड़ी सहजता से किसी भी किरदार में समा जाती हैं। अपनी अभिनय क्षमता और प्यारे हाव-भाव के लिए जजों से बेहद प्रशंसा हासिल करने वाली स्वस्ति अपने इस जुनून को लेकर लंबा सफर तय करना चाहती हैं। अपने ऑडिशन में रानी मुखर्जी के फिल्म ‘ब्लैक‘ में निभाए गए मूक-बधिर किरदार को बखूबी निभाकर उन्होंने जजों को हैरान कर दिया था। इसके बाद हर हफ्ते वे इस शो में स्टार बनकर चमकती रहीं। जजों ने उन्हें एक संपूर्ण मनोरंजन करने वाली एक परिपक्व परफॉर्मर बताया । वे शुरुआत से ही वे इस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बनी रहीं।

अपनी मंच प्रस्तुति और स्वाभाविक अभिनय कुशलता के लिए बेहद सराहे इस छोटे धमाके ने इतनी सी उम्र में अपने भावनात्मक एक्ट्स से अपनी प्रतिभा साबित कर दी थी। उन्होंने इस शो में पौराणिक किरदार से लेकर हल्के-फुल्के हास्य किरदार बखूबी निभाए। उन्होंने इस शो में पारो, सुधा चंद्रन, अभिमन्यु, दुर्याेधन, पार्वती, क्वीन, गुजराती प्रेमी, राम और एक गूंगी-बहरी मां के किरदार समेत अनेक एक्ट्स करके जजों की खूब तारीफें बटोरीं और शो में खुद को एक प्रभावशाली एक्टर के रूप में स्थापित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: