उत्तर प्रदेश : विनय भारती व उनके साथियों को जल्द रिहा करे पुलिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 6 मार्च 2016

उत्तर प्रदेश : विनय भारती व उनके साथियों को जल्द रिहा करे पुलिस

  • यूपी में फामासिस्ट आंदोलन कुचलने की कोशिश

farasist-strike-up
पिछले 6 दिनों से लगातार फार्मासिस्टों के अनशन को देख रहा हूं। शांतिपूर्विक तरीके से वो अनशन कर रहे थे...आज सांकेतिक रूप से विधानसभा घेरकर अपनी मांगो की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराना चाह रहे थे। बदले में लक्ष्ममेला मैदान, लखनऊ में यूपी पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई...कई फार्मासिस्टों के हाथ टूट गए , कइयों के पैर में चोट आई हैं...विनय कुमार भारती सहित उनके तीन सााथियों को हजरतगंज थाने में पिछले 4 घंटे से बिठा कर रखा गया है...कितना जुल्म करेगी यूपी पुलिस। सरकार को याद रखना चाहिए जिनपर वो लाठिया भांज रहें हैं वो स्वास्थ्य के रक्षक हैं। उनको अस्वस्थ कर के आप राज्य को स्वस्थ रखने का सपना नहीं देख सकते हैं...

मेरी बात जब हजरतगंज के थाना प्रभारी से हुई तो उनका कहना था कि अनशनकारियों को न्यायालय में पेश करना है। कोई बतायेगा कि आखिर उनकी गलती क्या है...वे यहीं न चाह रहे हैं कि राज्य को स्वस्थ रखा जाए...वे यह ही चाह रहे हैं न राज्य दवा देने का अधिकार फार्मासिस्ट को जो है, उसका अनुपालन हो...इसमें बुराई क्या है... अगर इसी तरह स्वास्थ्य के रक्षकों पर पुलिस का डंडा चलता रहा तो क्या यूपी अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर पायेगा। #अखिलेशयादव जी आपको इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। गिरफ्तार फार्मासिस्टों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग स्वस्थ भारत अभियान करता है।



आशुतोष कुमार सिंह
संयोेजक, स्वस्थ भारत अभियान

कोई टिप्पणी नहीं: