नयी दिल्ली, 08 मार्च , पूर्व कप्तानों भारत के सौरभ गांगुली, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और श्रीलंका के सनत जयसूर्या सहित पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वंटी-20 विश्वकप में मेजबान भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। क्रिकेट जगत के इन दिग्गज कप्तानों के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद कैफ, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और जोगिंदर शर्मा तथा 2007 में पहला ट्वंटी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम के कोच लालचंद राजपूत ने भी भारत को खिताब का प्रबल दावेदार आंका है। इन दिग्गजों ने राजधानी में विश्वकप को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। गांगुली ने कहा, “भारत के पास इस समय विश्व चैंपियन जैसी टीम है। टीम इंडिया ने इस बात को पिछले छह-सात महीनों में साबित किया है। खेल के सभी प्रारुपों के अनुभव से भारतीय टीम इस समय काफी मजबूत बन गयी है और वह इस विश्वकप में एक दावेदार के रूप में उतरेगी।” सहवाग का मानना है कि भारत के पास इस बार विश्वकप जीतने का 99 फीसदी मौका है। इंजमाम ने कहा, “मेरी नज़र में भारत विश्वकप का प्रबल दावेदार है और इसमें विराट कोहली की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जहां तक पाकिस्तानी टीम की बात है, वह काफी पिछड़ी हुयी है क्योंकि पाकिस्तान में घरेलू मैच न के बराबर हो रहे हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तीनों फाॅर्मेट में ज्यादा अनुभव हासिल नहीं हो रहा है।”
दोनों देशों के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिये गांगुली ने कहा कि इस मैच में भारत जीत का दावेदार रहेगा जबकि इंजमाम ने कहा कि यदि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया तो पाकिस्तान जीत सकता है। स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय टीम इस समय जबर्दस्त फार्म में है और इस बात को उसने आसानी से एशिया कप जीतकर साबित किया है। लक्ष्मण ने कहा, “भारतीय टीम निर्मम क्रिकेट खेल रही है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। भारत के पास मैच विजेता खिलाड़ी और अच्छे फिनिशर हैं जिससे उसे बाकी टीमों के मुकाबले एडवांटेज मिलता है।” श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर जयसूर्या ने कहा, “भारत को पिछले कई वर्षों में आईपीएल का काफी फायदा मिला है। आईपीएल ने भारत में नये खिलाड़ियों को तैयार किया है जो सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने पर उनकी जगह बखूबी ले रहे हैं।” दिग्गजों ने साथ ही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सराहना करते हुये कहा कि वह इस समय सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। लक्ष्मण ने कहा, “विराट की सबसे बड़ी ताकत इस बात में है कि वह खुद को बहुत जल्द परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेता है।” लक्ष्मण ने साथ ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी काे विशेष कप्तान बताते हुये कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में बेहद शांत रहते हैं और अपने प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व करते हैं।
2007 विश्वकप विजेता टीम के कोच लालचंद राजपूत ने कहा कि भारत की मौजूदा बल्लेबाजी लाइन अप बहुत शानदार है और हार्दिक पांड्या ने एक ऑलराउंडर की कमी पूरी कर दी है। मौजूदा टीम विश्वकप जीतने की क्षमता रखती है। उस विश्वकप जीतने मैच विजयी गेंद डालने वाले जोगिंदर शर्मा ने कहा, “टीम की बल्लेबाजी अच्छी है और इसका प्रदर्शन निश्चित रूप से काफी बढ़िया रहेगा। हमने वह विश्वकप आत्मविश्वास के साथ जीता था और इस बार भी विश्वकप आत्मविश्वास के साथ जीतेंगे।” बायें हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा, “मुझे भी यकीन है कि यह टीम विश्वकप जीतेगी। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और विश्वकप अपनी जमीन पर हो रहा है। इसलिये हमारी टीम का दबदबा रहेगा। मुझे लगता है कि इस बार विश्वकप में बल्लेबाजों का भी बोलबाला रहेगा।” पूर्व बल्लेबाज कैफ का भी मानना है कि धोनी की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है और टीम विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आईपीएल के कारण भारतीय टीम ने अपने परिवर्तन के दौर में सधे अंदाज में संभाला है और टीम इस समय मजबूती से निखर कर सामने आयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें