- छापामारी में डीएम के साथ मौजूद एसपी व अन्य पुलिस बल।
- डीएसपी व थाना अध्यक्ष के साथ गिरफ्तार अभियुक्त।
- छापामारी में पुलिस नम्बर प्लेट लगी क्रक्स बाईक बरामद
सहरसा। ,डीएम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने बुधवार की सुबह नगर परिषद क्षेत्र के सहरसा स्टेडियम मैदान से सटे पूरब अवस्थित काली मंदिर के निकट झोपड़ी से करीब साढे पांच किलो गांजा, सहित अन्य सामान तराजू, कैंची, मोबाईल, गांजा की पुडि़या के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी।
डीएम श्री गुंजियाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस छापामारी के लिए एक विषेष टीम गठित कर छापामारी का निर्देष दिया। इस गठित टीम का नेतृत्व स्वयं डीएम श्री गुंजियाल व एसपी अष्विनी कुमार कर रहे थे। इनके साथ डीएसपी सुबोध कुमार विश्वास व थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्यां पुलिस बल शामिल थे। जैसे ही अधिकारियों की टीम सहरसा स्टेडियम मैदान के पूरब पहूंची तो झोपड़पट्टी में अफरा-तफरी मच गया। लेकिन सूचना के आधार पर छापामारी काली मंदिर के बगल झोपड़ी में की गयी तो करीब एक लाख से अधिक मूल्य के करीब साढे पांच किलो गांजा बरामद किया गया। मौके पर गांजा के साथ पांच व्यक्ति परशुराम देव, बब्बन कुमार यादव, उद्गार राम, कविन्द्र राम व अमरदीप राम को बगल के एक खोली से गिरफ्तार किया गया। जबकि रेलवे लाईन से सटे एक कटघरा में ही गांजा की बिक्री होने की खबर थी। पुलिस को देखते ही कटघरा मालिक शिवकुमार यादव फरार हो गया। घटना स्थल से पुलिस नम्बर प्लेट लगी एक क्रक्स मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें