कन्हैया को सरकार सुरक्षा देगी : नकवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

कन्हैया को सरकार सुरक्षा देगी : नकवी

government-will-give-protection-to-kanhaiya
नयी दिल्ली 08 मार्च, देशद्रोह के मामले में फंसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोध छात्र कन्हैया कुमार को जान से मारने की धमकी के मद्देनजर सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी तथा टीवी चैनलों पर उस वीडियो को चलाने की घटना की जांच करेगी जिसमें छेड़छाड़ की गयी थी। यह जानकारी आज संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में तब दी थी जब सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत अन्य विपक्षी सदस्यों ने कन्हैया को सुरक्षा देने तथा डाक्टर्ड वीडियो को दिखाने की घटना की जांच कराने की मांग की। श्री आजाद ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि कन्हैया को जब गोली मारने तथा जीभ काटने की धमकी दी गयी तो उन्होंने फौरन गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक नकली वीडियो चलाकर कन्हैया को बदनाम कया गया और उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। अब वह जमानत पर है तो उसे मारने की साजिश हो रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार कन्हैया को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करे क्योंकि उनकी जान को खतरा है और नकली वीडियो चलाने के मामले में सख्त कार्रवाई हो। इस पर श्री नकवी ने कहा कि सरकार ने पूरी तरह जिम्मेदारी निभाते हुए उस जिला कार्यकर्ता की निंदा की जिसने जीभ काटने की बात की थी। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। श्री नकवी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां कन्हैया का ख्याल रखेगी और जितनी सुरक्षा की जरूरत होगी, वह सुरक्षा उसे दी जायेगी। इस पर उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि डाक्टर्ड वीडियो की जांच हो। तब श्री नकवी ने कहा कि जांच हो रही है। किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी जा सकती चाहे वह वैचारिक रूप से असहमत क्यों न हो। श्री आजाद ने जब कन्हैया की सुरक्षा के मामले को उठाया तो कई विपक्षी सदस्यों ने इसका समर्थन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: