हिमेश की फ़िल्म तेरा सुरूर पर अभी से छाया जीत का सुरूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 मार्च 2016

हिमेश की फ़िल्म तेरा सुरूर पर अभी से छाया जीत का सुरूर

himesh-reshamiya-surur
निर्माता टी सीरीज़ और एच आर मुशिक की अगली फ़िल्म तेरा सुरूर अगले शुक्रवार को रिलीज़ होनी है लेकिन अभी से उस पर जीत का सुरूर चढ़ गया है। अब देखिए न फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म अपनी लागत और मुनाफ़ा जुटाने में लग गया है। 11 करोड़ की लागत से बनीं यह फ़िल्म जिसका प्रोडक्शन खर्च 6.5 करोड़ तथा पब्लिसिटी एवं एडवरटाइज़िंग खर्च 4.5 करोड़ है, ने फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही म्युज़िक राइट्स, भारतीय थियेट्रिकल राइट्स, सैटलाइट राइट्स, ओवरसीज़ वीडियो राइट्स तथा इंटरनेट राइट्स के ज़रिये अपने सारे रूपये जुटा लिए हैं।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हिमेश रेशमिया के साथ प्रमुख भूमिका में हैं अनुभवी कलाकार नसीरुद्दीन शाह सहित शेखर कपूर तथा कबीर बेदी।  इस फ़िल्म के ज़रिए मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं फराह करीमी अपने बॉलीवुड पारी की शानदार शुरूआत करने जा रही हैं। जिस तरह से इस फ़िल्म पर लोगों की निगाहें हैं उससे यह बात तय है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धूम मचाएगी। अब इसका सीधा सा अर्थ है कि यह फ़िल्म निर्माताओं के लिए काफी फायदेमंद होगी।  फ़िल्म तेरा सुरूर जल्द ही विश्वभर में 11 मार्च को रिलीज़ होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: