ओलंपिक क्वालिफायर के लिये 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 6 मार्च 2016

ओलंपिक क्वालिफायर के लिये 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

indian-17-member-team-announced-for-olympic-qualifiers
नयी दिल्ली, 06 मार्च, कजाखस्तान के अस्ताना में 18 से 20 मार्च तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिये भारतीय कुश्ती महासंघ ने 17 सदस्यीय भारतीय पुुरुष और महिला कुश्ती टीमों की घोषणा कर दी है। टीमों के चयन के लिये राजधानी दिल्ली के आईजी स्टेडियम में तथा लखनऊ में क्रमश: चार और पांच मार्च को चयन ट्रायल आयोजित किया गया था। पुरुष फ्री स्टाइल में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त सहित पांच पहलवान शामिल हैं जबकि ग्रीको रोमन में छह पहलवान और महिला फ्री स्टाइल में छह पहलवान शामिल हैं। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर ने चयन ट्रायल में एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता अमित धनखड़ को पटखनी देकर ओलंपिक क्वालिफायर टीम में जगह बनायी। 

कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में 18 से 20 मार्च तक ओलंपिक क्वालिफायर होगा जिसमें भारत के पास रियो ओलंपिक के लिये सर्वाधिक कोटा पाने का सुनहरा मौका रहेगा। भारत अब तक रियो के लिये एक ही कोटा हासिल कर पाया है। गत वर्ष सितंबर में हुयी विश्व चैंपियनशिप में नरसिंह यादव ने 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया था। यह वजन वर्ग ओलंपिक रजत विजेता सुशील कुमार का भी है। सुशील और नरसिंह के बीच बाद में ट्रायल से यह फैसला होगा कि इनमें से कौन पहलवान रियो में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: