नयी दिल्ली, 06 मार्च, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के संभावित गठबंधन की खबरों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह केरल में कांग्रेस और वामदलों की नैतिकता का पर्दाफाश करेंगी। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके सबको चौंकाने वाली सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह केरल में चुनाव प्रचार करेंगी और वहां कांग्रेस तथा वामदलों की असलियत सबके सामने रखेंगी।
उन्होंने कहा,“मैं निश्चितरूप से केरल जाऊंगी और माकपा तथा कांग्रेस की नैतिकता का पर्दाफाश करूंगी। मैं केरल के लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहती हूं कि इन दोनों दलों में नैतिकता किस कदर अभाव है।” लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप वंद्योपाध्याय ने सुश्री बनर्जी की योजना को सही बताते हुए कहा है कि कांग्रेस तथा वाम दल दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। उनके इस दोहने चरित्र का पर्दाफाश होना जरूरी है। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में यह दोनों दल एक साथ आ रहे हैं लेकिन केरल में कांग्रेस वाम दलों के खिलाफ लड़ेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें