झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च)

कट्टा अडा कर  दिन दहाडे लुटा

jhabua news
पिटोल ---- इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवेे पर शाम 4.45 बजे दो बाइक पर सवार 6 लोगो ने पिटोल से 8 किमी दूर मोद नदी घाट पर एक आल्टो कार रोककर लुट की घटना को अंजाम दिया फरियादी नारायण पिता पेथाजी निवासी गेन्दीखेडा निवासी की दो मोटर सायकल जिसमे एक पल्सर गाडी जिस पर 4 लोग एवं एक हिरो होन्डा गाडी जिस पर 2 लोगो ने मोद नदी घाट पर खराब रास्ते पर रोककर कहा की तुम हमारी गाडी को टक्कर मारकर आये हो फिर बन्दुक का कट्टा निकाला एवं गाडी मे सवार दो महिलाओं से 2 सोने की चेन, 4 सोने के टापस, एवं एक सोनी कम्पनी का मोबाईल छीन कर ले गये। अपराधियों के कट्टे का कवर वही छुट गया। मौके पर पिटोल पुलिस पहुचे उसके पहले अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये प्रत्यदर्शियों के अनुसार अपराधी उनकी कार छिनने के मुड मे थे। 100 नम्बर पर काल करने पर भी 100 नम्बर वाहन बहुत देर से घटना स्थल पर पहुचा। ऐसा लगता है की पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अपराधी दिन दहाडें लुट की घटनाओं को अन्जाम देकर आम जनता मे खोफ पैदा कर रहें है।

मोटर सायकल मे टक्कर
  
jhabua news
पिटोल--- इन्दौर अहमदाबाद हाईवें पर छोटी पिटोल मे दो मोटर सायकल आपस मे आमने सामने टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गये जो बाबु पिता सजन भाबोर निवासी खेडी पिटोल का था एवं दुसरी तरफ महेश पिता मेहजी डामोर निवासी लम्बेला चला रहा था। दोनो वाहनों की भिडंत होने के बाद बाबु पिता सजन के मुह से खुन निकला जिसे 108 से पिटोल प्राथमिक चिकित्सालय पर पहुचाया गया।

भाजपा निकालेगी ऐतिहासिक गैर गुजरात के कलाकार रहेगें आकर्षण का केन्द्र

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आज रविवार को झाबुआ में आयोजित होने वाले जिले के पांचवे भगोरियें के अवसर पर रंगारंग गैर का आयोजन किया जावेगा । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज झाबुआ में भगोरिया पर्व के अवसर पर स्थानीय दिलीपक्लब से भाजपा की विशाल गैर  दोपहर 12 बजे से आयोजित की जावेगी जिसमें जिले के तीनो विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मल भूरिया, कलसिंह भाबर के अलावा जिले के सभी 11 मंडलों के अध्यक्ष भी सहभागिता करेगें । नगर में भगोरिया पर्व पर आयोजित विशाल गैर में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे , एवं भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामील होगें । श्री सकलेचा के अनुसार  इस बार भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित गैर में गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार विक्रम चैैहान एवं उनकी टीम द्वारा भंगोरिया पर्व पर संगीतमय प्रस्तुति के साथ भगोरियें में आये लोगों का अभिवादन करके मनोरंजन किया जावेगा । नगर मंडल अध्यक्ष ने नगरवासियों एवं गा्रमीणों से भगोरिया पर्व पर आयोजित इस लोक संस्कृति के महान पर्व में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है । उक्त जानकारी नगर मंडल  मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने दी ।

अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफतार

झाबुआ---काकनवानी पुलिस द्वारा आरोपी टिटिया पिता कमजी कटारा उम्र 22 वर्ष निवासी ईटावा के कब्जे से 08 क्वाटर देशी मदिरा, 06 नग बीयर, 06 क्वाटर अंग्रेजी शराब कमीती 1900/- रूपये की जप्त की गई। प्र्रकरण में काकनवानी में अपराध क्र0 45/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध

 झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि वह पुरगांव में आरोपी कलु पिता गोरसिंह वसुनिया, बदली पति गोरसिंह डामोर निवासी ओसका काकनवानी, राकेश डामोर निवासी बालवासा के साथ मजदूरी कर रही थी, आरोपी कलु बहला फुसलाकर अपने साथ बदलीबाई के यहां जबरन रखा व मर्जी के विरूद्ध बलात्कार किया, बाद पालनपुर, महसाणा व बालवासा ले गया व बलात्कार किया, फरियादिया मौका पाकर अपने पिता के यहां भागकर आई।प्रकरण में थाना मेधनगर में अप0क्र0 0/16, धारा 363,376,368,34 भादवि एवं 3/4 लै0 अपराध से बालकों का का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

आम्र्स एक्ट मे दो आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ---   कोतवाली पुलिस झाबुआ ने आरोपी पंकज पिता बाबूलाल बामनिया उम्र 27 वर्ष निवासी झाबुआ को अवैध रूप से एक धारदार तलवार लेकर घुमते पकड़ा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 185/16, धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस झाबुआ ने आरोपी जुबेर पिता रफीक खान, निवासी हुड़ा मोहल्ला को अवैध रूप से एक धारदार तलवार लेकर घुमते पकड़ा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 186/16, धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: