चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (19 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 मार्च 2016

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (19 मार्च)

एडीजी रेल के निर्देश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

chandauli news
चंदौली। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुये अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर इन दिनों मुगलसराय जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा जब मुगलसराय जीआरपी प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, पीएसबी हाल और एफओबी पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एफओबी पर हर आने जाने वाले यात्रियों को संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर उनके पास के सामानों की विधिवत जांच किया गया। इस दौरान करीब 1240 लोगो को चेक किया गया जिसमे 75 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिसमे से  64 लोगो से 17 हजार 920 रु0 नगद व 11 व्यक्ति को धारा 144 रेलवे एक्ट की कार्रवाई हेतु आरपीएफ  को सुपुर्द किया गया।  बताते चलें कि त्योहार के अवसर पर दूर दराज जाकर मजदूरी करने वाले लोग अपने अपने घरों को जाते हैं। इस दौरान उनलोगों के पास कई माह के मजूदरी के साथ अपने घर परिवार के लिये लिये गये कपड़े और सामान होते हैं वहीं चोर उचक्के भी इसी समय सक्रिय हो जाते है। कइ बार तो यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ये उचक्के उनके सामान व रुपयों को लूट कर फरार हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: