एडीजी रेल के निर्देश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
चंदौली। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुये अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर इन दिनों मुगलसराय जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा जब मुगलसराय जीआरपी प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, पीएसबी हाल और एफओबी पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एफओबी पर हर आने जाने वाले यात्रियों को संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर उनके पास के सामानों की विधिवत जांच किया गया। इस दौरान करीब 1240 लोगो को चेक किया गया जिसमे 75 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिसमे से 64 लोगो से 17 हजार 920 रु0 नगद व 11 व्यक्ति को धारा 144 रेलवे एक्ट की कार्रवाई हेतु आरपीएफ को सुपुर्द किया गया। बताते चलें कि त्योहार के अवसर पर दूर दराज जाकर मजदूरी करने वाले लोग अपने अपने घरों को जाते हैं। इस दौरान उनलोगों के पास कई माह के मजूदरी के साथ अपने घर परिवार के लिये लिये गये कपड़े और सामान होते हैं वहीं चोर उचक्के भी इसी समय सक्रिय हो जाते है। कइ बार तो यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ये उचक्के उनके सामान व रुपयों को लूट कर फरार हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें