रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ का प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ का प्रदर्शन

jnu-teachers-association-protest
नयी दिल्ली 09 मार्च ,जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीयू) ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो भूपिंदर जुत्शी को छह आरोपी छात्रों को फंसाने को लेकर मीडिया में लगातार खबर लीक करने और विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाने के आरोप में पद से हटाये जाने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों के इस प्रदर्शन के दौरान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी उनके समर्थन में आये और विश्वविद्यालय फैकल्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कन्हैया ने कहा कि बिना उनकी मदद के ‘जेएनयू बचाओ’ मुहिम सफल नहीं होती। 

प्रदर्शन से पूर्व शिक्षक संघ छात्रों एवं प्रोफेसर के सामने दो प्रस्ताव लाया। पहला प्रस्ताव डॉ जयवीर सिंह लाये और उन्होंने उच्च स्तरीय समिति के खिलाफ नाखुशी जाहिर की। विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार ने नौ फरवरी को परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू पर अायोजित कार्यक्रम की जांच को लेकर इस समिति का गठन किया था। उन्होंने कहा, “गठित की गयी उच्चस्तरीय समिति ने अब तक कुछ भी नहीं किया है। इसकी समयसीमा दो बार बढाई जा चुकी है। हमें इससे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।” 

दूसरा प्रस्ताव प्रो रंजिनी मजूमदार ने पेश किया, जिसमें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को पद से हटाये जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि श्री जुत्शी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया और विश्वविद्यालय को बदनाम करने के लिए अफवाहें फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा, “श्री जुत्शी को विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी को भी पद से हटाया जाना चाहिये क्योंकि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय और संसद को गलत सूचनायें दे रहे हैं।” 

कोई टिप्पणी नहीं: