नयी दिल्ली 09 मार्च, अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने यमुना के तट पर विश्व सांस्कृतिक सम्मेलन के अायोजन के संबंध में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) द्वारा पांच करोड़ रुपये के जुर्माने के निर्णय के विरूद्ध अपील करने का एलान किया है। श्री श्री रविशंकर ने एनजीटी के फैसले के बाद ट्विटर पर कहा,“हम इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है। हम अपील करेंगे। सत्यमेव जयते।”
उन्होंने कहा कि वह यमुना के किनारे उस जमीन के हिस्से में सफाई करने और दुनियाभर के लोगों को बुलाकर उसे जन्नत जैसा बनाने का जादू दिखाना चाहते है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को जुल्म बताया गया और जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने श्री श्री रविशंकर पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने के लिए पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें