केजरीवाल को पानी चाहिये तो वह अपनी नहरें बनवायें : धनखड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

केजरीवाल को पानी चाहिये तो वह अपनी नहरें बनवायें : धनखड़

kejriwal-should-create-their-canal-dhankhar
चंडीगढ़ 17 मार्च, हरियाणा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि अगर उन्हें सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर के निर्माण पर एतराज है तो वह नंगल बांध और ताजेवाला से दिल्ली तक अपनी नहरों का निर्माण कर अपने हिस्से का पानी लाने की व्यवस्था करें। राज्य के कृषि एवं पंचायतीराज मंत्री आेम प्रकाश धनखड़ ने श्री केजरीवाल के बयान के विरोध में दिल्ली का पानी रोकने सम्बन्धी प्रस्ताव विधानसभा में लाने के विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के अनुरोध पर उन्हें बताया कि उन्होंने आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके बयान के सम्बन्ध में पत्र लिखा है। श्री धनखड़ ने कहा कि दिल्ली को अभी तक हरियाणा की नहरों से ही 496 क्यूसिक पानी की आपूर्ति होती रही है और श्री केजरीवाल को महज राजनीतिक स्वार्थ के लिये नहर के निर्माण का विरोध करना है तो उन्हें अपने हिस्से का पानी ले जाने के लिये खुद नहरों की व्यवस्था करनी चाहिये। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली का पानी लाने के कारण हरियाणा को अपना पानी लाने का नुकसान हो रहा है जिससे राज्य के किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले श्री चौटाला के प्रस्ताव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि श्री केजरीवाल के बयान पर सदन में पहले ही निंदा प्रस्ताव पारित हो चुका है। वैसे भी सदन के नियनानुसार इस पर चर्चा नहीं कराई जा सकती क्योंकि किसी प्रस्ताव के लिये पूर्व नोटिस देना अनिवार्य है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि श्री केजरीवाल के बयान पर सदन में चर्चा करा कर इसे महत्व न दिया जाये। यह केवल सदन के बहुमूल्य समय की बर्बादी होगी। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी प्रस्ताव पर चर्चा का विरोध किया। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नामंजूर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: