प्रधानमंत्री के साथ होती है खुले माहौल में बैठक : गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

प्रधानमंत्री के साथ होती है खुले माहौल में बैठक : गोयल

meetings-with-pm-are-always-open-and-democratic-goyal
नयी दिल्ली,17 मार्च , ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘वन मैन शो’ चलाने के विपक्ष के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सहयोगी मंत्रियों की बैठकें हमेशा ही लोकतांत्रिक और खुले माहौल में होती हैं। श्री गोयल ने आज यहां एक समाचार चैनल की ओर से आयाेजित कार्यक्रम में कहा कि यह आरोप सरासर गलत है कि श्री मोदी अपने किसी भी मंत्री को कुछ कहने का मौका नहीं देते और वन मैन शो चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों की बैठकें हमेशा ही लोकतांत्रिक और खुले माहौल में होती हैं और ऐसी बैठकों में राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सबसे ज्यादा मुखर रहते हैं। 

वह इतने सारे नए सुझाव लेकर आ जाते हैं कि प्रधानमंत्री भी चकित रह जाते हैं। उनहोंने कहा कि यह और बात है कि प्रधानमंत्री से ‘सबसे ज्यादा डांट मैं ही खाता हूं।” श्री गडकरी ने इस अवसपर कहा कि विपक्ष बार बार सरकार पर ‘वन मैन शो’ का आरोप लगाता है जबकि हकीकत में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक बेहद खुले माहौल में होती हैं जिसमें कई नए सुझाव और कार्यक्रमों पर विचार विमर्श होता है आैर फैसले लिए जाते हैं। उन्हाेंने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है जब मंत्रीगण प्रधानमंत्री के सुझाव का भी विराेध करते हैं। कोई भी फैसला सर्वसम्मति से ही लिया जाता है। बैठक में चर्चा पूरी तरह पारदर्शी होती है। हर कोई देश के हित को ध्यान में रखकर काम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: