महादलितों के घरों में आग लगाने की कुकृत का वामदलों ने किया निन्दा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 16 मार्च 2016

महादलितों के घरों में आग लगाने की कुकृत का वामदलों ने किया निन्दा

left-condemn-attack-on-mahadalit
पटना, 16 मार्च। नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत कझिया गाँव में वर्षों से बसे लगभग एक सौ महादलितों के घर में सामंती गुण्डों द्वारा आग लगाने एवं हमला करने की कुकृत का भाकपा, माकपा एवं फारवर्ड ब्लाॅक ने घोर निन्दा की है। 
घटना के बाद वामदलों का एक जाँच दल 14 मार्च को घटना स्थल पर गया। जाँच दल में माकपा के राज्य सचिव अवधेष कुमार, राज्य कमिटी सदस्य उमेष प्रसाद, एवं उपेन्द्र चैरसिया भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह, नवादा जिला सचिव रामकिषोर शर्मा तथा फारवर्ड ब्लाॅक के नेता दिनेष कुमार शामिल थे। घटना स्थल का निरीक्षण पीडि़त महादलित परिवार से मिलने एवं स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ के बाद जाँचदल इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि उक्त जमीन पर नवधनाढ़ वर्ग के लोगों की नजर गड़ी हुयी है, वे वहां से गरीब भूमिहीन महादलित परिवार को उजाड़ कर उस कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते है। जाँच दल को यह भी जानकारी मिली की सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली ताकत इस घटना के पीछे लगी है। पीडि़त लोगों ने यह भी बताया कि गत वर्ष भी दर्जनों घरों को जला दी गयी थी। 
वामदलों के जाँच दल ने सरकार से मांग करता है कि:- 

वहां बसे सभी परिवारों को वासगीत का पर्चा दिया जाय तथा इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान दिया जाय।
जले मकानों एवं समानों की क्षतिपूत्र्ति दी जाय, अग्नि पीडि़तों को मुफ्त में राषन-किरासन, पलोथिन एवं अन्य आवष्यक समानों को शीघ्र मुहैया किया जाय। 
कम से कम पाँच चापाकल गरवाया जाय।
जाँच दल में शामिल वामपंथी नेताओं ने दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की ।  

कोई टिप्पणी नहीं: