धनबाद 07 मार्च, झारखंड में अन्य प्रमाण पत्रों की तरह अब शादी का पंजीकरण भी ऑनलाइन होगा। अब कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रमाण पत्रों की तरह मैरिज सर्टिफिकेट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने ई-सेवा में मैरिज सर्टिफिकेट को भी शामिल किया है। नई व्यवस्था शुरू करने के लिए सभी जिला से डाटा मांगा गया है। धनबाद से सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग को आंकड़ा भेज दिया गया है। अब लोगों को मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पंजीकरण कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अन्य प्रमाण पत्रों की तरह मैरिज सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या जिला जनसुविधा केंद्र में भी आवेदन कर सकते हैं।
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए राज्यस्तर पर पोर्टल तैयार किया जा रहा है। धनबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट अप्रैल तक बनना शुरू हो जाएगा। वर्तमान व्यवस्था में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए महीनों निबंधन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें