नयी दिल्ली 06 मार्च, गुप्तचर ब्यूरो(आईबी) की ओर से आतंकवादी संगठनाेें लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के दस संदिग्ध आतंकवादियों के घुसने की खुफिया जानकारी दिये जाने के बाद गुजरात पुलिस ने इन आतंकवादियों में से कुछ के दिल्ली में घुसपैठ करने की आशंका जतायी है। दिल्ली पुलिस को भेजी जानकारी में गुजरात पुलिस ने राजधानी के भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी है।
उसने कहा है कि कल महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण आतंकवादी खास तौर से धार्मिक स्थलों काे निशाना बना सकते हैं। गुजरात में आतंकवादियों के घुसने की खबर मिलते ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की दो टीमें वहां भेज दी गयी हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से आतंकवादियों के राजधानी में घुसने की कोई पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित करने की तैयारी हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें