बगदाद 06 मार्च , इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में स्थित एक पुलिस जांच चौकी पर आज किये गये कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती हमले में कम से कम 60 लोग मारे गये और 70 से अधिक घायल हो गये। मेडिकल एवं सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे ईंधन के टैंकर को बेबीलोन के खंडहरों के पास हिल्ला शहर के प्रवेश मार्ग पर बनी जांच चौकी पर विस्फोट करके उड़ा दिया था।
शिया बहुल हिल्ला शहर बेबीलोन प्रांत की राजधानी है। प्रांत की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलाह अल-राधी ने रायटर को कहा कि प्रांत में अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है। धमाके की वजह से पूरी जांच चौकी तथा पास का थाना , कई घर और कारें भी ध्वस्त हो गयीं। प्रांत के अस्पताल के अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें