नयी दिल्ली 11 मार्च, कांग्रेस ने शराब कारोबारी तथा बैंकों के नौ हजार करोड रुपए के कर्जदार विजय माल्या के देश छोडने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में देशवासियों को सफाई देने को कहा है और सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री इस घटना के दोषी सीबीआई, वित्त मंत्रालय तथा आब्रजन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री मोदी पारदर्शिता तथा जिम्मेदारी की बात करते हैं लेकिन उनकी यह बात जमीन पर नहीं उतर रही है। देश की जनता को राज्य सभा से पारदर्शिता का पाठ पढाने वाले प्रधानमंत्री की बात एक दिन बाद ही खोखली साबित हो गयी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश के सरकारी बैंकों को 9000 करोड रुपए का चूना लगाने वाले माल्या को सरकार के इशारे पर विदेश भेजा गया। सरकार ने ही उसे देश से भगाने में मदद की है और इसको लेकर उठ रहे सवालों का मोदी सरकार को जवाब देना होगा। सुरजेवाला ने कहा कि यह सारी कसरत शराब कारोबारी माल्या पर लगने वाले जुर्माने को माफ करवाने के लिए की गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी को देश की जनता को इस बारे में जवाब देना चाहिए। उन्होंने माल्या को देश से भगाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), वित्त मंत्रालय, आब्रजन अधिकारियों तथा बैंको को जिम्मेदार बताया और कहा कि श्री मोदी को इन सब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें