इस्लामाबाद 18 मार्च, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के देश से बाहर जाने पर लगे प्रतिबंध को उनके इलाज के मद्देनजर हटा लिया गया। श्री मुशर्रफ के प्रवक्ता मोहम्मद अमजद ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने यह प्रतिबंध हटाया है। उन्होंने कहा, “जनरल परवेज मुशर्रफ दुबई के लिए रवाना हो गये हैं।” उच्चतम न्यायालय ने श्री मुशर्रफ को इलाज के लिए दुबई जाने के मद्देनजर बुधवार को यह निर्देश दिया था।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में पाकिस्तान लौटने के बाद श्री मुशर्रफ पर कई मुकदमे दर्ज हुए। इन्हीं मुकदमों के कारण उनके देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें