नयी दिल्ली,18 मार्च, आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ का कहना है कि टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली में उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक दिखायी पड़ती है। ट्वंटी-20 विश्वकप के आगे बढ़ने के साथ ही लोगों पर क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,“ विराट जब भी बल्लेबाजी करते हैं मुझे रिकार्डों के बादशाह सचिन की याद आ जाती है। विराट इस समय ट्वंटी-20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका औसत 50 के आस-पास है।”
विश्वकप में विराट की भूमिका पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा,“ नि:सन्देह विराट भारत को विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर भारत को विश्वकप जीतना है तो विराट को ढेरो रन बनाने होंगे और उनमें यह काबलियत है। विराट शानदार खिलाड़ी हैं बस अहम यह है कि वह दबाव में अपने को कैसे शांत रखते हैं।” भारत की पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बारे में वॉ ने कहा टीम इंडिया वापसी करने में सक्षम है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे के मैचों में भारत जल्द ही जीत की पटरी पर लौट आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें