वाशिंगटन, 06 मार्च, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी और पूर्व हॉलीवुड अभिनेत्री नैंसी रीगन का हृदय गति रुक जाने से कैलिफोर्निया स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थी और लंबे समय से अल्जाइमर की बीमारी से ग्रसित थी। रोनाल्ड रीगन के पुत्र माइकल रीगन ने उनकी निधन की जानकरी दी। नैंसी 1940 और 50 के दशक में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री थी और 1952 में उन्होंने रोनाल्ड रीगन से विवाह की थी। वह ‘जस्ट से नो’ अभियान को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। यह अभियान बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रखने के लिए शुरु किया गया था। उन्होंने अल्झाइमर के मरीजों के समर्थन के लिए भी काम किया। नैंसी ने पति रोनाल्ड रीगन के अभिनेता से राष्ट्रपति तक के सफर में उनकी सलाहकार और संरक्षक की भूमिका निभाई। पति की अल्झाइमर बीमारी से 10 साल के संघर्ष के दौरान भी वह उनकी सेवा में जुटी रहीं।
इस बीमारी पर शोध के लिए लाखों डॉलर जुटाए। साथ ही बीमारी के इलाज के लिए कंजरवेटिव रिपब्लिकन सदस्यों को स्टेम सेल अध्ययन का पक्ष लेने को कहा। व्हाइट हाउस के बाद की उनकी दृढ़ता वाली इस भूमिका ने बतौर प्रथम महिला लेकर उनके प्रति बनी लोगों की धारणाओं को बदलने में मदद की। नैंसी रीगन के पति रोनाल्ड रीगन 1981 से 1989 तक अमरीका के राष्ट्रपति थे और 2004 में उनका निधन हो गया था। रोनाल्ड रीगन भी अल्जाइमर की बीमारी से ग्रसित थे।
इस बीमारी पर शोध के लिए लाखों डॉलर जुटाए। साथ ही बीमारी के इलाज के लिए कंजरवेटिव रिपब्लिकन सदस्यों को स्टेम सेल अध्ययन का पक्ष लेने को कहा। व्हाइट हाउस के बाद की उनकी दृढ़ता वाली इस भूमिका ने बतौर प्रथम महिला लेकर उनके प्रति बनी लोगों की धारणाओं को बदलने में मदद की। नैंसी रीगन के पति रोनाल्ड रीगन 1981 से 1989 तक अमरीका के राष्ट्रपति थे और 2004 में उनका निधन हो गया था। रोनाल्ड रीगन भी अल्जाइमर की बीमारी से ग्रसित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें