रविशंकर के सांस्कृतिक महोत्सव को हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

रविशंकर के सांस्कृतिक महोत्सव को हरी झंडी

ngt-gives-permission-for-ravishankar-cultural-festival
नयी दिल्ली. 09 मार्च, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग” को यमुना नदी किनारे विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए आज सशर्त मंजूरी देने के साथ ही उस पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया। 

न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने महोत्सव के आयोजन के लिए नियामक मंजूरी देने में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति पर एक लाख रुपए और डीडीए पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया। एनजीटी ने महोत्सव के आयोजन में पर्यावरण नियमाें का खुलेआम उल्लघंन का आरोप लगाते हुए इस पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया । एनजीटी में यह याचिका “यमुना जिए अभियान” नाम की एक संस्था की ओर से दायर की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: