नयी दिल्ली, 09 मार्च, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षरण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर के यहां यमुना तट पर आयोजित विश्व संस्कृति समारोह के लिए अनुमति देने में उनके मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है। सुश्री भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहंती हूं कि इस समारोह के लिए अनुमति देने या उसे रद्द करने में मेरे मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है।’’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यमुना की स्थिति इस समय बहुत खराब है और उन्हें उम्मीद है कि इसके आयोजन से उसमें कुछ सुधार आयेगा और इस कार्यक्रम से यमुना को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि श्री श्री रवि शंकर उनके मंत्रालय के ‘नमामि गंगे’कार्यक्रम के प्रेरक जरूर हैं लेकिन उनके मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कोई पहल नहीं की है। हालांकि उन्होंने समारोह की सफलता की कामना की और कहा कि इससे सभी का ध्यान यमुना की स्वच्छता की तरफ आकृष्ट होगा और पर्यावरण संबंधी आवश्यकताओं के प्रति लोग ज्यादा संवेदनशील होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें