चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारियों की नीतीश ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारियों की नीतीश ने की समीक्षा

nitish-watch-champaran-mahotsav
पटना 09 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की तैयारियों की आज यहां समीक्षा की। बैठक के बाद पर्यटन सचिव हरजोत कौर ने बताया कि राष्ट्रपिता के सत्याग्रह का शताब्दी समारोह वर्ष 2016-17 को राज्य में भव्य तरीके से मनाया जायेगा और पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह से जुड़े स्थलों के विकास और उनके सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यक्रमों को भी मूर्तरूप दिया जायेगा। इन कार्यक्रमों में लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। 

श्रीमती कौर ने बताया कि महात्मा गांधी द्वारा भ्रमण किये गये स्थलों सहित उनके द्वारा खोले गये प्रथम विद्यालय एवं उनसे जुड़े राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में गांधी दर्शन के जानकार लोगों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। इसके अलावा लघु फिल्मों का निर्माण कर राज्य के सभी गांवों में प्रदर्शित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत 10 अप्रैल से शुरु होगी जो वर्ष भर चलेगी। इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए अगले माह एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग विवेक कुमार सिंह और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: