नयी दिल्ली, 18 मार्च , गीतकार जावेद अख्तर के बाद उनकी अभिनेत्री पत्नी शबाना आजमी ने आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुये आज कहा कि उन्हें यदि भारत माता कहने पर आपत्ति है तो वह ‘भारत अम्मी की जय’ बोलें। ‘भारत माता की जय’ कहने को लेकर उठे विवाद पर शबाना आजमी ने यहां एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि श्री आेवैसी को यदि माता कहने में एतराज है तो वह भारत अम्मी की जय बोलेें। कार्यक्रम में उनके पति जावेद अख्तर भी मौजूद थे जिन्होंने श्री आेवैसी के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुये राज्यसभा में कहा था कि भारत माता की जय बाेलना उनका अधिकार है। उन्होंने सदन में तीन बार ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया था।
उन्होंने श्री ओवैसी को मुहल्ले का नेता बताया था। श्री अख्तर ने आज कहा कि वह हैदराबाद से बाहर श्री ओवैसी के विरुद्ध कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हैदराबाद से अलग वह कहीं ऐसी जगह से उनके विरुद्ध चुनाव लड़ने की चुनौती कबूल कर सकते हैं, जहां मुस्लिम और हिंदू आबादी 50-50 प्रतिशत हो। श्री अख्तर और शबाना आजमी ने इस कार्यक्रम में प्यार, परिवार और असहिष्णुता मसलों पर अपनी राय रखी। श्री अख्तर ने कहा कि सहिष्णुता की परिभाषा यह है कि आप कितना सुन सकते हैं। बोलने की आजादी का मतलब यह नहीं कि कुछ भी कह दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें