पंसारे हत्या मामले की सुनवाई 29 मार्च तक के लिए स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

पंसारे हत्या मामले की सुनवाई 29 मार्च तक के लिए स्थगित

pansare-murder-trial-postponed
कोल्हापुर 08 मार्च, महाराष्ट्र की एक सत्र न्यायालय ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता गोविंद पंसारे की हत्या मामले की सुनवाई को 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश एल डी बिले ने कॉमरेड गोविंदराव पंसारे हत्या मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया। आरोपी समीर गायकवाड़ को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता गोविंदराव पंसारे हत्या मामले में संदिग्ध रूप से शामिल होने के बाद पिछले साल 16 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था और उसे बाद में कोलाबा जिला केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जहां वह 28 सितम्बर से ही बंद है। 

इससे पहले लोक अभियोजक चंद्रकांत बुधाले ने न्यायाधीश बिले को एक अर्जी देकर अनुरोध किया था कि 29 फरवरी के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक अदालत को अभी आरोपी पर आरोप नहीं लगाने चाहिये क्योंकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: