कोल्हापुर 08 मार्च, महाराष्ट्र की एक सत्र न्यायालय ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता गोविंद पंसारे की हत्या मामले की सुनवाई को 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश एल डी बिले ने कॉमरेड गोविंदराव पंसारे हत्या मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया। आरोपी समीर गायकवाड़ को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता गोविंदराव पंसारे हत्या मामले में संदिग्ध रूप से शामिल होने के बाद पिछले साल 16 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था और उसे बाद में कोलाबा जिला केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जहां वह 28 सितम्बर से ही बंद है।
इससे पहले लोक अभियोजक चंद्रकांत बुधाले ने न्यायाधीश बिले को एक अर्जी देकर अनुरोध किया था कि 29 फरवरी के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक अदालत को अभी आरोपी पर आरोप नहीं लगाने चाहिये क्योंकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें