पोखरा (नेपाल) 17 मार्च, पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर गत जनवरी में हुए आतंकवादी हमले की जांच के संबंध में पाकिस्तान सरकार का संयुक्त जांच दल इस महीने की 27 तारीख को भारत आयेगा और अगले दिन से काम शुरू कर देगा। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आयी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से यहां पोखरा में द्विपक्षीय मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। श्रीमती स्वराज ने श्री अजीज के साथ बातचीत को सार्थक एवं सौहार्दपूर्ण बताते हुए कहा कि बैठक में पठानकोट हमले के संबंध में भी चर्चा हुई और इस संबंध में पाकिस्तान के जांच दल के भारत आने की तारीख भी तय हुई है। यह जांच दल 27 मार्च को भारत पहुंचेगा और अगले दिन से अपना काम शुरू कर देगा।
श्री अजीज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गत 30 नवम्बर को पेरिस में हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह पठानकोट हमले के कारण अटक गया था लेकिन जिस तरह से इस हमले से उत्पन्न स्थिति को दोनों देशों ने संभाला, उसके निश्चित रूप से अच्छे परिणाम निकलेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत में दोनों प्रधानमंत्रियों की वाशिंगटन में मुलाकात होगी। भारत पहले ही कह चुका है कि वह पाकिस्तान के जांच दल के आने का स्वागत करता है और उसे पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस बीच नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने भी कहा है कि मंत्रालय ने पाकिस्तान के जांच दल को भारत आने की आैपचारिक मंजूरी दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें