पोखरा (नेपाल), 17 मार्च, पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिये पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे की तारीख आज यहां तय होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच इस माह के अंत में वाशिंगटन में मुलाकात होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत एवं पाकिस्तान के रिश्तों को पठानकोट हमले से उत्पन्न नाजुक स्थिति से उबारते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज यहां इस हमले के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने का संकल्प व्यक्त किया। दोनों पक्षों ने पठानकोट हमले की जांच के लिये गठित पाकिस्तानी विशेष जांच दल के भारत दौरे की तारीखें तय कर लीं। यह दल 27 तारीख को नई दिल्ली पहुंचेगा।
श्री अजीज ने श्री मोदी और श्री शरीफ के बीच इस माह के अंत में वाशिंगटन में मुलाकात होने के संकेत दिये। श्रीमती स्वराज और श्री अजीज के बीच यहां दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की 37वीं मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद द्विपक्षीय मुलाकात में यह प्रगति हुई। श्री अजीज ने श्रीमती स्वराज को इस साल नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली दक्षेस शिखर बैठक के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये निमंत्रण पत्र सौंपा। श्री अजीज ने श्रीमती स्वराज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में खुशगवार माहौल में हुई बैठक के लिये उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि श्री मोदी और श्री शरीफ इस माह के आखिर में वाशिंगटन जा रहे हैं। समय की कमी के कारण दोनों नेताओं की वहां भले ही औपचारिक बैठक नहीं हो, पर मुलाकात होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें