पटना,12 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल एक दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे। श्री मोदी पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष आयोजनों के अंतिम समारोह में शामिल होंगे । प्रधानमंत्री इसके अलावा हाजीपुर में आयोजित एक समारोह में दीघा (पटना) -सोनपुर रेल पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और मुंगेर में नये रेल पुल का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद श्री मोदी हाजीपुर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा के गत वर्ष हुए चुनावों के बाद श्री मोदी की राज्य की यह पहली यात्रा है। गुजरात के रास्ते देश में दस आतंकवादियों के घुसने की हाल ही में मिली खुफिया जानकारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं । श्री मोदी के कार्यक्रम स्थलों की चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पुलिस के जवानों ने आज पटना हवाईअड्डे से पटना उच्च न्यायालय तक सुरक्षा से संबंधित अभ्यास किया ।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान सभालेंगे । श्री मोदी कल बिहार के लिए घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उठाये जा रहे सवालों का जवाब दे सकते हैं । गौरतलब है कि श्री कुमार ने कई बार आरोप लगाया है कि गत विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की करारी हार के कारण केन्द्र की राजग सरकार श्री मोदी की घोषणा के अनुरुप कोई पैकेज राज्य को नहीं दे रही है। गत 29 फरवरी को संसद में पेश आम बजट में बिहार के लिए श्री मोदी द्वारा घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज देने का कोई प्रावधान न किये जाने पर भी श्री कुमार ने केन्द्र की राजग सरकार की कड़ी आलोचना की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें