काहिरा 12 मार्च, अरब लीग परिषद की बैठक में लेबनान के हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। मिस्र की समाचार एजेंसी एमईएनए के अनुसार काहिरा में अरब लीग परिषद के विदेश मंत्रियों की कल हुई आपात बैठक में लेबनान के हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर फैसला लिया गया। वहीं मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अब्दुल गैत को अरब लीग का महासचिव नियुक्त किया गया है।
श्री अब्दुल गैत को निवर्तमान महासचिव नबील अल अरबी की जगह नियुक्त किया गया है जिन्होंने दूसरे कार्यकाल से इंन्कार कर दिया है। अरब लीग संधि के अनुच्छेद 12 के मुताबिक कम से कम दो तिहाई सदस्य देशों के मत मिलने पर ही लीग का महासचिव चुना जाता है। वर्तमान में 21 देश अरब लीग के सदस्य हैं। महासचिव के पद के लिए श्री अब्दुल गैत के नामांकन को कतर और सूडान ने शुरुआत में खारिज कर दिया था और इस पर चर्चा के लिए कतर, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
गौरतलब है कि अरब देशों में अापसी संबंधों को बढावा देने तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनके रुख से अवगत कराने के मकसद से 1945 में काहिरा में अरब लीग का गठन किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें