सुषमा जिस मुद्दे पर चाहें कर सकता हूं चर्चा : सरताज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

सुषमा जिस मुद्दे पर चाहें कर सकता हूं चर्चा : सरताज

ready-to-discuss-on-any-issue-which-sushma-wants-sartaj
पोखरा ,नेपाल 16 मार्च, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस भी मसले पर बातचीत करना चाहेंगी, वह उस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। नेपाल के पोखरा में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन(दक्षेस) की कल विदेश मंत्री स्तर की बैठक होनी है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए श्रीमती स्वराज और सरताज अजीज भी यहां पहुंचे है। नेपाल यात्रा के दौरान दोनों के बीच कल द्विपक्षीय स्तर की बातचीत होनी है। श्री अजीज ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि श्रीमती स्वराज ,जिस भी मुद्दे पर बात करना चाहेंगी , वह उस पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। 

उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य तो दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण देना है लेकिन अगर श्रीमती स्वराज चाहें तो उनसे किसी भी मसले पर बातचीत कर सकती हैं। श्री अजीज से जब पूछा गया कि क्या उन दोनों के बीच भारत में पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में भी चर्चा होगी तो श्री अजीज ने कोई भी टिप्पणी नहीं की और कहा कि मामले की जांच कर रहा पाकिस्तान का विशेष जांच दल जल्द ही जांच के लिए भारत जाएगा। पठानकोट हमले के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत स्थगित कर दी गयी थी और तब से दोनों देशों के विदेश सचिव के बीच सीधी मुलाकात नहीं हुई। नेपाल में लेकिन दोनाें के बीच अब तक तीन मुलाकातें हो चुकी हैं लेकिन फिर भी विदेश सचिव स्तर की बातचीत के पटरी पर आने के संबंध में कोई संभावनायें बनती नहीं दिखायी दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: