रिचा सिंह के मामले में हस्तक्षेप करे केन्द्र सरकार: मायावती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

रिचा सिंह के मामले में हस्तक्षेप करे केन्द्र सरकार: मायावती

richa-singh-issue-government-intervention-mayawati
नयी दिल्ली 08 मार्च, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष रिचा सिंह को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परेशान किये जाने की कडी निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सुश्री मायावती ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार से भी छात्र नेता की सहायता के लिए आगे आने को कहा है1 बसपा नेता ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन रिचा सिंह को डरा धमका कर उन्हें प्रताडित कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि रिचा सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष है और उन्हें केवल इसलिए परेशान किया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को विश्वविद्यालय में भाषण देने के लिए बुलाने का विरोध किया । बसपा नेता ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिचा सिंह के पीएचडी में दाखिले पर सवाल उठाये हैं और उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इस मामले में दखल देने की मांग की। राज्य की सपा सरकार को भी रिचा सिंह की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: