1000 करोड़ की हेराफेरी में 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

1000 करोड़ की हेराफेरी में 10 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

rs-1000-cr-syndicate-bank-fraud-cbi-conducts-raids-at-10-locations-in-rajasthan-new-delhi
नयी दिल्ली, 08 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सिडिंकेट बैंक में 1000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में राजधानी दिल्ली और राजस्थान के जयपुर एवं उदयपुर के 10 ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने बैंक की शाखाओं और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास सहित 10 जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में फर्जी बिलों का इस्तेमाल और जीवन बीमा पॉलिसियों के न होने के बावजूद ओवरड्राफ्ट लिमिट मुहैया कराया गया था। 

सीबीआई ने बैंक के दिल्ली स्थित तत्कालीन महाप्रबंधक सतीश कुमार, जयपुर के तत्कालीन क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, एमआई रोड स्थित शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देशराज मीणा और जयपुर की मालवीय नगर शाखा के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक आदर्श मानचंदा तथा उदयपुर के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक अवधेश तिवारी के अलावा उदयपुर स्थित चार्टर्ड अकाउंटेट भारत बम्ब एवं दो निजी व्यक्तियों -पीयूष जैन एवं विनीत जैन तथा जयपुर के निजी व्यक्ति शंकर खंडेलवाल के खिलाफ 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468 तथा 471 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(2), 13(1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी भी जारी थी। सिंडिकेट बैंक के लिए विवाद कोई नई बात नहीं है। डेढ़ साल पहले बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस के जैन को 50 लाख रुपये की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था। जैन कुछ कंपनियों की कर्ज की सीमा बढ़ाने के एवज में रिश्वत ले रहे थे। जैन को निलंबित कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: