धर्मशाला, 08 मार्च, आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप के टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के दो सदस्यीय दल द्वारा सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के बाद 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान विश्वकप मैच के आयोजन की उन्हें पूरी उम्मीद है। श्रीधर ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अौर टूर्नामेंट की ओर से मुझे पूरी उम्मीद है कि धर्मशाला में मैच आयोजित होगा। पाकिस्तानी सुरक्षा दल को मैदान के बारे में जानकारी दे दी गयी है और उन्होंने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया है। अब फैसला उन्हें करना है।”
टूर्नामेंट निदेशक ने कहा, “जाहिर तौर पर पाकिस्तानी दल अपने देश की सरकार और उच्चायुक्त से सलाह-मश्विरा करेगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा। हम मैच के आयोजन के बारे में तब ही कुछ कह सकते हैं जब हम उनका पक्ष जान लेंगे।” पाकिस्तान का दो सदस्यीय सुरक्षा दल कल से भारत दौरे पर है। सुरक्षा दल में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक उस्मान अनवर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आजम खान शामिल हैं। यह दल पाकिस्तान के मंत्री चौधरी नासिर अली खान और पीसीबी के अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम के भारत में खेलने को लेकर चिंता जताई थी और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त होने के लिये यहां सुरक्षा दल भेजने का फैसला किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें