कुलासखुर्द को ओडीएफ बनाकर सीहोर एसडीएम बने जिले में प्रथम
- कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े ने की ओडीएफ की घोषणा
जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत कुलासखुर्द को खुले में षौच मुक्त बनाने का दायित्व दिनांक 24.02.16 को अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व श्री नरोत्तम भार्गव को सौंपा गया था। श्री भार्गव ने ग्राम के सरपंच, ग्रामवासियों, निगरानी समिति में षामिल महिलाओं, युवाओं एवं बच्चो के सहयोग से दिनांक 15.03.16 को रिकार्ड समय में खुले में षौच मुक्त बनाकर जिले के 157 अधिकारियों में प्रथम स्थान बनायां है। दिनांक 24.02.16 को कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े ने जिले में पदस्थ समस्त 157 अधिकारियों को एक-एक ग्राम पंचायतों का दायित्व खुले में षौच से मुक्त बनाने के लिये सौंपा था। जिस पर कार्यवाही करते हुये एसडीएम भार्गव ने ग्राम पंचायत को खुले में षौच से मुक्त बनाकर उसकी घोषणा ग्राम पंचायत कुलासखुर्द में दिनांक 15.03.16 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। इस दौरान ग्राम पंचायत कुलासखुर्द में प्रातः 08.00 से प्राथमिक एवं माध्यामिक षाला के विद्यार्थियों ने कलस यात्रा तथा गौरव यात्रा की रेली निकाली। रेली में ग्रामवासियों के साथ कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. आर.आर.भोंसले, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व श्री नरोत्तम भार्गव, जनपद सदस्य श्री हेमराज सिंह परमार, सरपंच श्री रमेषचंद्र वर्मा, समर्थन के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री मंकज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत श्री राजीव खरे, जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान श्री विकास वाघाड़े, समर्थन संस्था की ब्लाॅक समन्वयक सुश्री संतोषी तिवारी, एनबीए के ब्लााॅक समन्वयक श्री बृजमोहन मालवीय, उपयंत्री श्री प्रमोद राठौर के साथ जनप्रतिनिधि एवं अन्य जन सेवक उपस्थित रहे। बिना पर्ची के मिलेंगे अधिकारी- ग्राम पंचायत कुलासखुर्द में खुले में षौच से मुक्त ग्राम पंचायत की घोषणा के लिये आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुये डाॅ. सुदाम खाड़े ने कहा कि ओडीएफ ग्राम पंचायत के ग्रामवासी किसी भी जिला अधिकारी से सीधे मिल सकेंगे। उन्हे सिर्फ ओडीएफ ग्राम पंचायत का नाम बताना होगा। उन्होने कहा की जिस होसले के साथ ग्रामवासियों ने स्वच्छता को अपनाया हैं उसको बढ़ाने के लिये जिला स्तर द्वारा ग्राम पंचायत कुलासखुर्द में ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के तहत 13.50 लाख के कार्यो की स्वीकृति दी जायेगी। जन भागीदारी से सीसी रोड़ निर्माण के साथ नाली निर्माण, नाडेप टेंक तथा कचरा प्रबंधन से संबंधित सुविधाएं ग्राम पंचायत को दी जायेगी। आंगनवाड़ी तथा स्वास्थय केन्द्र का निर्माण षासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर ग्राम पंचायत में कराया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. भोंसले ने कहा कि गंदगी के अभिषाप की लड़ाई जो ग्राम पंचायत लड़ रहा था। उससे जीत दिलाने में ग्राम पंचायत की निगरानी समिति में षामिल महिलाओं एवं बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में निगरानी समिति में सक्रिय निभाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। डाॅ. भोंसले ने कहा की कार्य को आगे बढ़ाते हुये एक माह भीतर कुलासकलां को खुले में षौच से मुक्त बनाने का कार्य करते हुये 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सहयोग से पूरे जिले को खुले में षौच से स्वतंत्रता दिलाये जाने का कार्य कराया जायेगा।
पंचायत समन्वयक तथा कलस्टर प्रभारियों के पास पंचायत संचालन की जिम्मेदारी
- सचिव हड़ताल को देखते हुये वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदेष जारी
कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े ने जिले में चल रही ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल को देखते हुये ग्राम पंचायत में योजनाओं के संचालन के लिये वैकल्पिक व्यवस्था कर सहायक विकास विस्तार अधिकारी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारियों को आगामी आदेष तक सचिवीय प्रभार सौंपा है। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि ग्रामवासियों को प्रभारी सचिव के संबंध में सूचना उपलब्ध कराते हुये। ग्राम पंचायत भवन तथा कार्यालय में प्रभारी सचिव के नाम के आदेष को चस्पा करना सुनिष्चित करें।
पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन संपन्न
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर द्वारा ग्राम बफापुर, विकासखण्ड आष्टा में पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देष्य पशु स्वास्थ्य के प्रति पषुपालकों में जागरूकता लाई जाना हैं। कार्यक्रम में पषुओं को टीकाकरण कराया गया, पषुओं की जाॅच, पषुओं मे अन्तः व बाहय परजीवी से बचाव हेतु उपचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ एस. सी. कांटवा, वैज्ञानिक (पषुपालन), कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला सीहोर ने पषुओं मे परजीवी प्रबंधन, आहार प्रबंधन व स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये टीकाकरण का महत्व बताया। श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, (कृषि प्रसार), कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर ने पषु स्वास्थ्य षिविर के उद्देष्यों को अवगत कराते हुए पषुपालकों को उन्नत तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बफापुर ग्राम के 40 पषुपालकों ने अपनी भागीदारी सुनिष्चित की। कार्यक्रम में रमेष मालवीय, फील्ड आॅफीसर वायक, रमेषचन्द कलमीया, फील्ड आॅफीसर वायक व अनिल वर्मा, कृषक मित्र, व मोहन वर्मा, गौसेवक, ग्राम बफापुर उपस्थित थे।
महिलाओं को दी व्यसनमुक्त परिवार एवं समाज की जानकारी, महिला दिवस जागरूकता सप्ताह का समापन
प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से प्रारंभ कर 15 मार्च 2016 तक की अवधि में महिला सषक्तिकरण का एक दषक की थीम के साथ महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समापन अवसर पर संकल्प नषामुक्ति केन्द्र सेैकडाखेडी जोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल महिला मण्डल), श्रीमती उषा अग्रवाल (उपाध्यक्ष अग्रवाल महिला मण्डल), सुनील शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय विभाग) श्रीमती अनीता शर्मा, (सर्वधर्म महिला मण्डल) मधु अग्रवाल, प्रीती शर्मा, निर्मला तोमर, महिला सषक्तिकरण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अमित दुबे, श्रीमती शषि राठौर, सुरेष पांचाल, संदीप मीना, जन सेवा संकल्प संस्थान के विनोद बडोदिया, भगवान सिंह वर्मा, नषामुक्ति केन्द्र के संचालक नटवर उपस्थित थेे। परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने सषक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित लाड़ो अभियान, मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना, शौर्यादल, स्वागतम लक्ष्मी योजना आदि की जानकारी दी एवं महिला दिवस जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य मे आयोजित किये गये कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को षिक्षा के अधिकारों की जानकारी दी गई व महिलाओं को समाज मे बराबरी का अधिकार मिले ऐसा सभी से प्रयास करने की अपील कीं। श्री सुनील षर्मा द्वारा सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं के बारे विस्तृृत जानकारी दी व शराब , धुम्रपान, गुटखे तम्बाकू, जुआ आदि वयसनों से मुक्ति के उपाय भी बताए। कार्यक्रम में नषामुक्ति केन्द्र के अमन दिलोरी जो इंजिनियर है, व्यसन को त्याग कर संस्थान की सेवा कर रहे है। आनंद व्यास जो कि व्यसन छोडकर केन्द्र के रोगियों का परामर्ष कर रहें है। इन दोनो का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया। इसके अलावा अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं कु प्रवीन चतुर्वेदी, मेघा परमार का भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूजा महोबिया को ड्रायविंग लाईसंेस वितरित किया गया। उपस्थित समस्त अतिथियों एवं प्रतिभगीयों ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में संकल्प लिया। इस अवसर पर संकल्प नषामुक्ति संस्थान के समस्त अधिकारी कर्मचारी, षौर्यादल सदस्य, कामकाजी महिलाएं, छात्राएं ,विपत्तिग्रस्त महिलाएं, स्वयं सेवी संगठन की महिलाएं उपस्थित थी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें