महिला एवं बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य षिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर सीहोर में विषेष महिला स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 महिलाओ एवं बालिकाओ ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिसमें आॅखो की जाॅच , शुगर जाॅच , पोषण संबंधी जाॅच, हीमोग्लोबीन के स्तर की जाॅच, महिलाओ संबंधी रोगो की जाॅच, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सस्ती सुलभ खाद्य सामग्री एवं पोष्टिकता की जानकारी के साथ परिवार नियोजन के बारे मे भी जानकारी दी गई । जाॅच के अलावा महिलाओ एवं किषोरी बालिकाओ को स्वस्थ रहने के लिये टिप्स भी दिये। षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.के गुप्ता, स़़्त्री रोग विषेषज्ञ ड़ाॅ शषि कावड़े ने महिलाओ की जाॅच कर परामर्ष दिया, आॅखो की जाॅच हेतु डॅ़ा ए.के. जैन उपस्थित थे, अन्य स्टाॅफ में श्रीमती उषा अवस्थी , आर.के. तुली , केसी सोलंकी , सोनल यादव , ड़ाॅ दिलीप काटेलिया , अनिल यादव , आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री रामस्वरूप साहू एवं श्री जुगल किषोर चंद्रवंषी भी स्वास्थ्य षिविर में अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय से श्री संदीप मीना , श्रीमती शषि राठौर , श्री सुरेष पांचाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें